Brahmastra movie review in hindi

By | December 19, 2021

“ब्रम्हास्त्र” फिल्म रिव्यू (Brahmastra movie review in hindi)

Brahmastra movie review नमस्कार दोस्तों! इन दिनों रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मोनीरॉय एवं इनके साथ साथसाउथ के जाने-माने एक्टरनागार्जुन की ब्रह्मास्त्र मूवी में मुख्य भूमिका देखने को मिलेगी। इस मूवी के पहले पोस्टर ने 15 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह बताया जा रहा है कि यह मूवी धर्मा प्रोडक्शन की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी गई है।

यह फिल्म फैमिली ड्रामा एवं कॉलेज लाइफ पर आधारित है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित एवं लिखित और करण जोहर द्वारा निर्मित फिल्म ब्रह्मास्त्र दर्शकों के लिए एक अनोखी कहानी लेकर आई है। आज हम आपको यह बताएंगे कि ब्रह्मास्त्र रिलीज की तारीख (Brahmastra release date), मूवी समीक्षा (Brahmastra movie review) और अभिनेता एवं अभिनेत्री जैसे कई सवालों के जवाब जो आपको इस फिल्म के बारे में संपूर्ण जानकारी दिलाने में मदद करेगा।

किसी भी फिल्म की सफलता उसके डायरेक्टर, अभिनेता एवं उस फिल्म में दर्शाने वाली कहानी पर निर्भर करती है। बता दे की 2021 की यह फिल्म एक सुपरनेचुरल फिल्म है जिसमें किरदारों के पास एक अनोखी शक्तियां दिखाई जाएगी। हिंदी सिनेमा में इस तरह की कहानी आज तक नहीं बनाई गई है। इस फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मोनीरॉय एवं नागार्जुन दिखाई देंगे। Brahmastraफिल्म रिव्यू (Brahmastra film review in Hindi) के आधार पर यह देखना दिलचस्प रहेगा कि लोग इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं “Brahmastra” से जुड़े कुछ बातें।

ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानीक्या है? (What is the inside story of Brahmastra movie in Hindi?)

ब्रह्मास्त्र फिल्म कि यदि हम inside story की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ईशा नामक एक लड़की का किरदार निभा रही है जो अपने हाथों से आग बरसाती है। वही अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) के गुरु यानी शिवा के गुरु का किरदार अदा कर रहे हैं। नागार्जुन इस फिल्म में एक पुरातत्ववेत्ता का रोल अदा करेंगे उनका सिद्धांत वाराणसी के पुराने मंदिरों को फिर से जीवित करना होगा। परंतु यह सभी लोग केवल अपना मकसद पूरा करने के लिए सिर्फ एक ही चीज की तलाश करते हैं जो है भगवान का शस्त्र यानी ब्रह्मास्त्र। यह शस्त्र कई साल पहले टूट गया था जिसके टुकड़े पूरे विश्व में विभिन्न जगहों पर जागृत है।

फिल्ममेंयह भी दिखाया गया है किसभी लोग अपनी शक्तियों से केवल इसी तलाश में जुटे रहते हैं परंतु इस फिल्म का पहला भाग रणवीर सिंह यानी शिवा की कहानी पर आधारित रहेगा जिन्हें अपनी शक्ति का आभास नहीं होता है एवं बाकी सभी किरदार उन्हें उनकी शक्तियों को याद करवाते हैं।

इस फिल्म में मौनी रॉय (MoMouni Roy) एवं सौरवगुर्जरविलेन के रोल में दिखने वाले हैं। वह लोग भी दुनिया को नुकसान पहुंचाने के लिए ब्रह्मास्त्र की खोज करेंगे। इस फिल्म की पूरी कहानी अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई पर आधारित है। जिस तरह हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स में अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई को दिखाया गया था ठीक उसी प्रकार कहीं ना कहीं ब्रह्मास्त्र की स्टोरीलाइन भी है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी इस फिल्म में कैमियो के रोल में नजर आने वाले हैं। ब्रह्मास्त्र की कहानी को आगे बढ़ाने में शाहरुख मदद करेंगे। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए वीएफएक्स एवं ग्राफिक्स पर काफी भारी मात्रा में काम किया गया है। इसके यूजर्स को अयान मुखर्जी ने काफी अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है। ब्रह्मास्त्र फिल्म का ट्रेलरक्रिसमस के मौके पर दिसम्बर 2021 को रिलीज किया जाएगा।

ब्रह्मास्त्र फिल्म की रिलीज़ तारिख कब है?(What is the Brahmastramovie release date in ?)

ब्रह्मास्त्र फिल्म पिछले वर्ष दिसंबर 2020 में रिलीज करने की तैयारी की गई थी। परंतु प्रोडक्शन का कई सारा काम पूरा नहीं होने की वजह से एवं कोरोन महामारी के पहले और दूसरे फेस का असर पड़ने के कारण इसे रोक दिया गया था। ब्रह्मास्त्र फिल्म में शूटिंग का लगभग सभी काम पूरा हो चुका है। पहले इसी साल के अंत तक फिल्म को रिलीज करने की बात सुनने को मिली थी परंतु कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि अब इस फिल्म को अगले साल 2022 को गर्मियों में रिलीज किया जाएगा। परंतु बॉलीवुड हंगामा ने यह उम्मीद की है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म को इसी साल दिसंबर 2021 में रिलीज किया जा सकता है।

“ब्रम्हास्त्र” फिल्म के निर्माता, लेखक तथा स्टारकास्ट (Brahmastra movie director, writer and star cast in Hindi)

बता दें कि ब्रह्मास्त्र फिल्म के निर्माता करण जोहार, हीरो यश जोहार, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, फॉक्सस्टारस्टूडियोज, अपूर्वामेहता एवं नमितामल्होत्रा है। इसके अलावा इस फिल्म के लेखक अयान मुखर्जी एवं हुसैन दलाल जी है।

इसके अलावा यदि हम इसके किरदारों की बात करें तो इस फिल्म के लेखक ने अपने निर्देशन में शानदार अभिनेत्री आलिया भट्ट को ईशा का किरदार, रणवीर सिंह को शिवा के रूप में रखा है। इसके अलावा इस फिल्म में अन्य किरदारों की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मा के किरदार में मोनीरॉयविलन यानी दमयंती, नागार्जुनअक्कीनेनी विष्णु के रूप में नजर आने वाले हैं।

“ब्रम्हास्त्र” फिल्म बजट (Brahmastra film Budget in hindi)

आमतौर पर यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस फिल्म को बनाने में कितना खर्च हो रहा है। परंतु मेकर्स ने पिछले साल यह बताया था कि इस फिल्म को करीबन 30 करोड से भी ज्यादा बजट में तैयार किया जाएगा। कोरोना महामारी ने इस फिल्म के प्रोडक्शन पर जिस तरह असर डाला है उस वजह से इस फिल्म का बजट और अधिक बढ़ गया है। इस फिल्म को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया गया है।

ब्रम्हास्त्र फिल्म के गाने तथा गायक (Brahmastra movie songs and singers in Hindi)

Brahmastra फिल्म के ट्रेलर एवं इसके रिलीज हुए गानों से हम आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके सारे गाने काफी बेहतरीन हैं, जो फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ दमदार तड़का लगाने के लिए काफी है। तो आइए जानते हैं इस फिल्म के गाने और उसके सिंगर्स के बारे में –

Brahmastraफिल्म का संगीत अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया है जबकि इसे प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा तैयार किया गया है। इस फिल्म में कई सारे गाने हैं जैसे इश्क बेमिसाल की बात करें तो इसके गायक Arijitsinghहै इसके अलावा इस फिल्म में जाना, हाय रे जैसे गाने मौजूद हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों! यदि आप एक्शन से भरी और दमदार फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो Brahmastra आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें आपको मनोरंजन के साथ साथ कुछ अनोखी शक्तियां भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म एक सुपरनैचुरल फिल्म है। अतः हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के द्वारा आपको Brahmastraफिल्म से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी।

यह भी पढ़े

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय

Bipin Rawat biography in Hindi

Punit Rajkumar Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *