Satyamev Jayate 2

By | November 30, 2021
Satyamev Jayate 2

Satyamev Jayate 2

नमस्कार दोस्तों ! इन दिनों जॉनअब्राहम की ‘सत्यमेवजयते 2’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यदि आप एक्शन-ड्रामा देखने के इच्छुक हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि ‘सत्यमेवजयते 2’ रिलीज की तारीख (Satyamev Jayate 2 release date), मूवी की समीक्षा (Satyamev Jayate 2 movie review) और अभिनेता या अभिनेत्री जैसे कई सवालों के जवाब, जो आपको इस फिल्म के बारे में पूरी जानकारी दिलाने में मदद करेगा।

किसी भी मूवी की सफलता उसे डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर, अभिनेता एवं एक्शन पर निर्भर करती है। बता दें कि 2018 की हिट फिल्म ‘सत्यमेवजयते 2’ का सीक्वल डायरेक्टर मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें दिव्याखोसला कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं ‘सत्यमेवजयते’ फिल्म ने लोगों के बीच में अहम भूमिका निभाई थी, वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर ने इसके दूसरे सीक्वल को भी सामने लाया है। ‘सत्यमेवजयते 2’ फिल्म रिव्यू (Satyamev Jayate 2 film review in Hindi) के आधार पर यह देखना दिलचस्प रहेगा कि लोग इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं “सत्यमेवजयते 2” से जुड़े कुछ बातें।

सत्यमेवजयते 2 अत्यधिक एक्शन-ड्रामा वाले फिल्मों में से एक है। जॉनअब्राहम (John Abraham) की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म मिलाप जावेरी के द्वारा निर्देशित 2018 सत्यमेवजयते फिल्म की अगली कड़ी है। दिव्याखोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) को मुख्य अभिनेत्री के रूप में पेश करते हुए, देशभक्ति पर आधारित फिल्म जॉन को अन्याय, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ने के मिशन पर दिखाती है। ट्रेलर में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी अभिनेता जॉनअब्राहम के तीन अलग-अलग अवतार एक्शन, ड्रामा और दमदार डायलॉग्स। COVID-19 महामारी के कारण कई बार स्थगित होने के बाद फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है।

“सत्यमेवजयते 2” फिल्म रिव्यू (Satyamev Jayate 2 movie review in Hindi)

सत्यमेवजयते 2 की inside story की हम अगर बात करें तो इस फिल्म में एक ऐसे समाज के बारे में दिखाया गया है कि जहां सत्ता प्रतिरक्षा का पर्याय है, भ्रष्टाचार समाज के हर वर्ग में फैले हुए हैं और हर आम आदमी इन अनैतिक कार्यों को सहन करता है। जॉनअब्राहम इस फ़िल्म में ट्रिपलरोल में पिता और जुड़वां भाई के किरदार में दिखने वाले हैं। बता दें कि इसमें से एक भाई नेता है, जिसका नाम सत्या है और दुसरा भाई एक पुलिस officer है, जिसका नाम जय है।

इस शातिर दुनिया में उलझा हुआ सत्या जो कि एक नेता है वह एक मज़बूत, देशभक्त और एक पारखी नजर एवं तेज दिमाग वाला आदमी है, जो एक भ्रष्ट-मुक्त भारत के सपने देखता है और बहुत अधिक अन्याय को देखकर, मामलों को अपने हाथों में लेने का फैसला करता है। इसलिए फिल्म में दिखाया गया है कि दिन के समय सत्या एक नेता है और भ्रष्टाचारियों को दंडित करने के लिए रात में सतर्क हो जाता है। एक चतुर और साहसी पुलिस अधिकारी, जय को निगरानी रखने और हत्याओं को रोकने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है। इस फिल्म में जॉनअब्राहम खुद के खिलाफ यानी अपने भाई के साथ लड़ते हुए नजर आते हैं, जो कि इस फ़िल्म को और दिलचस्प बनाता है।

“सत्यमेवजयते 2” फिल्म के निर्माता, लेखक तथा स्टारकास्ट (Satyamev Jayate 2 movie director, writer and star cast in Hindi)

बता दें कि सत्यमेवजयते 2 फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), मोनिशाआडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मेएंटरटेनमेंट) हैं।

इस फिल्म के लेखक मिलाप जावेरी जी ने अपने निर्देशन में शानदार एक्टरजॉनअब्राहम, दिव्याखोसला कुमार फिल्मी नाम सीता रामेश्वर के रूप में, एक्टर राजीव पिल्लई और मनोज बाजपेई फिल्मी नाम DCP सिवांशराठौर के रूप में रखा है।

इसके अलावा अन्य किरदारों की बात करें तो अमित दास फिल्मी नाम करण वीर शर्मा, गौतमी कपूर जिन्होंने जुड़वा बच्चों की मां प्राची का किरदार निभाया है, उन्हें भी शानदार एक्टिंग करने का मौका दिया है।

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अनूप सोनी, हर्ष छाया, साहिल वैद और मोहसिन खान जैसे एक्टर्स भी आपनी एक अलग जगह रखते हैं।

सत्यमेवजयते 2 फिल्मे के गाने तथा गायक (Satyamev Jayate 2 movie songs and singers in Hindi)

Dakor Mandir Darshan time table

सत्यमेवजयते 2 फिल्म के ट्रेलर एवं इसके रिलीज हुए गानों से हम आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके सारे गाने काफी बेहतरीन एवं रोमांस से भरपूर हैं, जो फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ दमदार तड़का लगाने के लिए काफी है। तो आइए जानते हैं इस फिल्म के गाने और उसके सिंगर्स के बारे में –इस फिल्म के गाने “TenuLehenga”की बात करें तो इसके गायकरजासमनक, Zahrah S Khan हैं, वही दूसरे गाने “मेरी जिंदगी है तू” के गायकरजुबिननौटियाल, नीति मोहन और रोचक कोली हैं। फिल्म के अन्य गाने जैसे “kusukusu”के गायकर जहराह S Khan, देब नेगी हैं। वहीं देश प्रेम से ओतप्रोत “जन गन मन” के गायकर : B praak, Arko हैं। इसके अलावा एक और गाना जिसका नाम “मां  शेरावाली” है, उसके गायकर पायल देव और साचेतटंडन हैं।

सत्यमेवजयते 2 की रिलीज़तारिख (Satyamev Jayate 2 release date in Hindi)

सत्यमेवजयते 2 release date की हम अगर बात करें तो 25 नवंबर 2021 को नाटकीय रूप से सिनेमाघरों में ये फिल्म  रिलीज़ हो चुकी है। शुरुआत में इसे गांधी जयंती 2020 पर रिलीज़ करने की योजना बनाई गईं थी , लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज़ की तारीख 13 मई 2021 और फिर 25 नवंबर 2021 तक स्थगित कर दी गई थी। 1 अक्टूबर 2019 को जॉनअब्राहम की दोहरी भूमिका वाला पहला पोस्टर  लॉन्च किया गया था ।

सत्यमेवजयते 2 फिल्म टिकट बुकिंग (Satyamev Jayate 2 movie ticket booking in Hindi)

Satyamev Jayate 2 फिल्म की टिकट आप online तरीके से BookMyShowपर जाकर बुक कर सकते हैं, जिसमें आपको कुछ छूट भी मिल सकती है। इसके अलावा Amazon, Paytmआदि में किसी भी app से अपनी मूवी टिकट बुक कर सकते हैं।

सत्यमेवजयते 2 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Satyamev Jayate 2 Box office collection in Hindi)

Satyamev Jayate 2 की हम अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले ही दिन मे 3.6 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की है तथा दूसरे दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया। इस वीकेंड इसने कुल 4.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर ये फिल्म 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है तो यह फिल्म एक हिट फिल्म कहलाएगी। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों! यदि आप एक्शन से भरी और दमदार फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो सत्यमेवजयते 2 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें आपको मनोरंजन के साथ साथ देशभक्ति का भी एहसास होगा तथा समाज में हो रहे हिंसा की कड़ी समझ आएगी कि किस प्रकार हर इंसान को अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से करनी चाहिए। अतः हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के द्वारा  सत्यमेवजयते 2 फिल्म से जुड़े सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी  होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *