हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय (Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi)
Harnaaz Kaur Sandhu एक ऐसा नाम है, जो 13 दिसंबर 2021 को भारत समेत विश्व के सभी देशों में अचानक से गूंज उठा और देखते ही देखते सारे भारतवासियों के सोशल मीडिया पेज बधाइयों वाले पोस्ट से भर उठा और सारे न्यूज़ चैनलों पर सिर्फ एक हींशख्श की चर्चा हो रही है।
Harnaaz Kaur Sandhu कौन हैं? क्यों लोग उनको बधाइयाँ देते नहीं थक रहे और क्यों सारे न्यूज़ चैनलों पर केवल उनकी ही चर्चा हो रही है? हम आज इस आर्टिकल में इनकी ही चर्चा करने जा रहे हैं और साथ ही नज़र डालेंगे Harnaaz Kaur Sandhu की जीवनी (biography of Harnaaz Kaur Sandhu in Hindi) पर भी। तो चलिए बिना देर किए Harnaaz Kaur Sandhu के बारे में जानते हैं पूरी जानकारी, जो कुछ इस तरह से है –
Harnaaz Kaur Sandhu कौन हैं?
Harnaaz Kaur Sandhu एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और ब्यूटीक्वीन हैं जो मानसिक स्वास्थ्य पर भी काफी बातें करती हैं। उनका उपनाम Candy है और उसे candies खाना भी बहुत पसंद है। Harnaaz Kaur Sandhu को अभिनय, डांस, गायन, नृत्य,तैराकी, योग, घुड़सवारी और कुकिंग का शौक है।
13 दिसंबर 2021 को इन्हें Miss universe के ख़िताब से नवाजा गया और तब से ही Miss universe Harnaaz Kaur Sandhu के चर्चे खूब सुनने को मिल रहे हैं। ये भारत की तरफ से यह खिताब जीतने वाली तीसरी ऐसी महिला हैं, जिन्हें इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। इससे पहले सुस्मितासेन को 1994 ईस्वी में और लारादत्ता को 2000 ईस्वी में Miss universe के ख़िताब से नवाज़ा जा चुका है। बता दें कि Harnazको इससे पहले Miss Diva universe 2021 का ताज मिल चुका है। आइये अब आपको Harnaaz Kaur Sandhu के जीवन से जुड़ी कुछ अन्य बाते बताते हैं, जो कुछ इस तरह से है
हरनाज़ कौर संधु का प्रारंभिक जीवन (Early life of Miss universe Harnaaz Kaur Sandhu in Hindi)
Harnaaz Kaur Sandhu का जन्म 3 March 2020 को हुआ। उनके पिता (Harnaaz Kaur Sandhu father) का नाम परमजीतसिंघसंधू और माता (Harnaaz Kaur Sandhu mother) रूबीसंधू हैं। यदि बात करें Harnaazsandhu parents nationality की तो जानकारी के लिए बता दें कि उनका जन्म और पालन-पोषण चंडीगढ़, भारत में एक सिख परिवार में हुआ था। वह हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी और कुछ अन्य विदेशी भाषाएँ भी जानतीं हैं।
हरनाज़ कौर संधु की शारीरिक रचना (Harnaaz Kaur Sandhu body structure in Hindi)
उनके लंबे कद एवं बेहद आकर्षक फिटनेस को देखकर यदि आपके मन में सवाल उठ रहा है कि Harnaazsandhu height in inches कितनी है तो बता दें कि उनकी लंबाई 5’9” है। यदि Harnaazkaursandhu height in cm की बात की जाए तो वह 176 cm हैं। वहीं यदि बात करें Harnaaz Kaur Sandhu weight की तो वह 50 kg की हैं।
हरनाज़ कौर संधु के पुरस्कार और यात्रा (Harnaaz Kaur Sandhu awards and journey in Hindi)
Harnaaz Kaur Sandhu ने 4 जुलाई, 2018 को, उन्होंने चंडीगढ़ में आर्यमनभाटिया द्वारा Hustle studio का दौरा किया। संधू को Timesfreshface Miss Chandigarh पुरुस्कार 2017 में मिला था। अगले ही वर्ष यानी 2018 में उन्हें Miss Max Emerging Star award मिला। 1 अक्टूबर 2010 को, उन्होंने पहली बार लुधियाना, पंजाब, भारत का दौरा किया। 2019 में उन्हें एक बड़ी सफलता मिली जब उन्हें उस वर्ष के लिए Femina Miss India Punjab चुना गया। 15 जून, 2019 को, उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और मुंबई, भारत के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में 29 अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। Harnaaz Kaur Sandhu टॉप 12 में रही।
30 सितंबर, 2021 को, उन्होंने मुंबई के Hyatt regency Hotel में Miss Diva 2021 में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और 19 अन्य फाइनलिस्ट के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। उन्होंने यह खिताब जीता और वह भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स 2021 की उम्मीदवार बन गई। वह 21 साल की हैं जब उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया।
हरनाज़संधु की फिल्में (Harnaaz Kaur Sandhu Movies in Hindi)
Harnaaz Sandhu movies की अगर बात करें तो 2021 में उन्होंने पंजाबी फिल्मों “बाई जी कुट्टंगे” में काम किया था और “यारा दिया पूबरन” में भी उन्होंने अभिनेत्री के तौर पर अपने किरदार को बखूबी निभाया।
हरनाज़संधु की उम्र और शिक्षा (Harnaaz kaur sandhu age education in Hindi)
12 दिसंबर, 2021 को, उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और Eilat , Israel में 79 अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। उन्होंने ये ताज जीता और वह भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि Harnaazsandhu age केवल 21 वर्ष है। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी अचीवमेंट प्राप्त करना कोई छोटी बात नहीं है, तो ऐसे में आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि Harnaazsandhuage education क्या है, तो बता दें कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल से ली और उच्च शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉरगर्ल्स से, दोनों चंडीगढ़ में हैं। उनकी वर्तमान शिक्षा की अगर बात करें तो वह लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री कर रही हैं।
हरनाज़संधु के शौक (Harnaaz kaur sandhu hobbies in Hindi)
Harnaazsandhuको पंजाबी में दोहे लिखना पसंद है। इसके अलावा वह जानवरों तथा किसी की भी मिमिक्री कर सकती है। फाइनलइवेंट के दौरान उन्होंने एक बिल्ली की नकल की थी। वह एक बहुत अच्छी गायिका भी हैं। इसके अलावा उन्हें खाना बनाना और नृत्य करना भी बेहद पसंद है।
हरनाज़संधु के बारे में कुछ फैक्ट्स (Facts related Harnaaz kaur sandhu in Hindi)
हरनाज़ हमेशा अन्य महिलाओं का समर्थन करने के लिए प्रेरित रही है। अपनी माँ के साथ स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं के स्वास्थ्य और मासिक धर्म की स्वच्छता के महत्व समझाते हुए और इसके लिए कई काम करते हुए बड़ी हुई हैं। अपनी मां के संघर्षों ने उन्हें जो विशेषाधिकार दिया है, उसके प्रति गहराई से जागरूक हरनाज़ आज महिला सशक्तिकरण के लिए एक मजबूत चेहरा हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वह शादीशुदा हैं, लेकिन यदि बात करें हरनाज़संधु के पति के नाम (Harnaaz Sandhu husband name) की तो इनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जीत के बाद हरनाज़ सिंधु इंस्टाग्राम पोस्ट (Harnaaz kaur Sindhu Instagram post after win)
इस ऐतिहासिक जीत के बाद सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा-
“वाहे गुरु जी दा ख़ालसा, वाहे गुरु जी दी फ़तह”, “हमने कर दिखाया।
Harnaazsandhuने बताया, “मैंने अपने आखिरी जवाब में कहा था कि मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं उस स्टेज पर थी। मैं उन कुछ लोगों का भी उल्लेख करना चाहती हूँ जिन्होंने मुझ पर भी विश्वास किया। सबसे पहले मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो मेरे साथ रहे हैं, चाहे कुछ भी हो। उन्होंने मुझे गिरते और उठते हुए देखा और मेरा भरपूर समर्थन करते रहे हैं।“
इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने Miss Unvierseतक पहुंचने में उनकी मदद की और मौका दिया। पैनलिस्ट और डिज़ाइनर को धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा “Thankyou to the panelists and designers who put together the woman who won the crown for India today.”
अंत में उन्होंने लिखा “Thankyou to everyone who has showered me with so much love. I’m overwhelmed.”उन्होंने पोस्ट में अपनी लिखावट को विराम देते हुए अंत में लिखा “कर हर मैदान फतह,आपको मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार”।
निष्कर्ष (Conclusion)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने Harnaaz Kaur Sandhu की जीवनी (biography of Harnaaz Kaur Sandhu in Hindi) के बारे में जो जानकारी उपलब्ध करवाई है, वह मिस यूनिवर्सHarnaaz Kaur Sandhu के बारे में जानने के लिए उपयुक्त है। इसी तरह की और जानकारी के लिए आप हमें नीचे कमेंटबॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। साथ ही आपको यह आर्टिकलकैसी लगी यह भी बताना न भूलें ताकि हम आपके लिए और भी कई जानकारियां लेकर आ सकें।
Read Also