टाटा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 8.49 लाख रुपए; सिंगल चार्ज पर 315Km दौड़ेगी |TATA Tiago EV Car launch update |TATA TIAGO EV CAR VERIANT AND PRICE

By | October 2, 2022
TATA Tiago EV Car launch update |TATA TIAGO EV CAR VERIANT AND PRICE

TATA Tiago Ev Car launch update | TATA TIAGO EV CAR VERIANT AND PRICE

अगर आप भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर खरीदने का सपना देख रहे है तो आपका इंतजार हुआ ख़त्म। आपको बता दू की टाटा ने अपनी किफायती मार्किट रेट के साथ टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक वेहिकल लांच कर दिया है। इसकी सुरुवाती कीमत 8.49 लाख रुपए है। यह कार एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पे ३४९ किमी का सफर तय करेगी। जिसकी बुकिंग १० ओक्टोबर से शुरू होने वाली है , मतलब इस दिवाली आप अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक कार को अपने घर ला सकते है। इसकी बैटरी चार्ज होने के लिए लगने वाला समय ५७ मिनट है यह पूरी तरह से चार्ज हो जाती है

TATA TIAGO EV CAR VERIANT AND PRICE

Variant Battery PackChargingPrice
XE19.2 Kwh3.3 KV AC8.49 Lac
XT19.2 Kwh3.3 KV AC9.09 Lac
XT24 Kwh3.3 KV AC9.99 Lac
XZ+24 Kwh3.3 KV AC10.79 Lac
XZ+Tech+ LUX24 Kwh3.3 KV AC11.29 Lac
XZ+24 Kwh7.2 KV AC11.29 Lac
XZ+Tech+ LUX24 Kwh7.2 KV AC11.79 Lac
TATA TIAGO EV CAR VERIANT AND PRICE

7 वेरिएंट में आएगी टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार

टाटा टिआगो ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉच करके फिर से शाबित कर दिया की भारत में सबकुछ हो सकता है सिर्फ हौसला होना चाहिए कुछ कर गुजरने का। टाटा टिआगो ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर को ७ वेरिएंट में लांच किया है। इसमें अलग अलग बैटरी और चार्जिंग के प्रकार है इसे टाटा ने XE, XT, XT, XZ+, XZ+Tech LUX, XZ+ और XZ+Tech LUX के साथ लांच किया है , इसमें 19.2 KWh से लेकर 24 कवह बैटरी पैक के साथ लॉच किया है , इसमें 3.3 KV AC से लेकर 7.2 KV एक इसमें ओप्संस मिलेंगे , TATA TIAGO ELECTRIC VEHICAL STARTTING PRICE टाटा टिआगो ने इसकी शुरवाती कीमत 8.49 लाख से लेकर 1.79 लाख रुपए तक होगी

टाटा टियागो EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस | TATA TIAGO EV CAR FETURES AND SPACIFICATIONS

TATA TIAGO EV CAR LAUCH UPDATE
  • टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में आपको दो ड्राइविंग मोड़ मिलेंगे। टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकंड में पहुंच जाएगी , इसमें ८ स्पीकर सिस्टम , रेन सेविंग वाइपर क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं।
  • टाटा अपने ग्राहकों को कार की बैटरी की 8 साल और मोटर पर 160000 किमी की वारंटी दे रही है , ये कार 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km की रेंज देगी इसको आप अपने घर पर भी चार्ज 15A के सकिर्ट से चार्ज कर सकते है
  • टाटा मोटर्स ये दवा जरती है की ये कर सेफ्टी के मामले में टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक वेहिकल सबसे सुरक्षित हैचबेक कार है , इस पर 160000 किलोमीटर और 8 साल बेट्टारी और मोटर की वारंटी देगी इसकी बुकिंग के लिए आपको 10000 रुपए और 2000 यूनाइट रेसर्व किये जायेंगे

तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको यह जानकारी अछि लगी होगी औरये साडी जानकारी न्यूज़ पर आधारित है हम किसी भी तरह से आपको यह कार खरीदने के लिए बाधित नहीं करते है यह आपका अपना देसला है हमारा काम सिर्फ आपको जरुरी जानकारी पहुंचना है धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *