राकेश झुनझुनवाला की जीवनी Rakesh Jhunjhunwala ki jivani

By | August 18, 2022
राकेश झुनझुनवाला की जीवन (Rakesh Jhunjhunwala biography in Hindi)

राकेश झुनझुनवाला की जीवनी Rakesh Jhunjhunwala ki jivani

नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में जहां हम आपको बताने वाले हैं शेयर मार्केट का बिग बुल (Share Market ka big bull) कहे जाने वाले महान शख्सियत, जो कम समय में share market में अपनी जगह बनाने वाले मशहूर शख्स राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय हिंदी में (Rakesh Jhunjhunwala biography in Hindi)

राकेश झुनझुनवाला की जीवनी (Rakesh Jhunjhunwala ki jivani)

के अंतर्गत यहां हमने उनके प्रारंभिक जीवन से लेकर share market में शुरुआती करियर एवं उनके निधन से संबंधित सभी बातों का जिक्र किया है। इनके बारे में ऐसा माना जाता था कि राकेश झुनझुनवाला जिस share में अपने पैसे इन्वेस्ट कर देते थे, उसकी कीमत आसमान को छू लेती थी। तो आइए जानते हैं biography of Rakesh Jhunjhunwala के बारे में-

राकेश झुनझुनवाला कौन हैं? (Rakesh Jhunjhunwala kaun hai?)

राकेश झुनझुनवाला ने अपने अनुभव और मेहनत के कारण वो पद हासिल किया, जो बहुत कम लोगों को ही मिलता है। शेयर बाजार में केवल 5000 रु. इन्वेस्टमेंट से अपनी जिंदगी का सफर शुरू कर आज के समय में भारत के सबसे अमीर जाने-माने में गिने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सुपरस्टार दिग्गज निवेशक माने जाते थे।

राकेश झुनझुनवाला का प्रारंभिक जीवन (Early life of Rakesh Jhunjhunwala)

5 जुलाई 1960 में राकेश झुनझुनवाला का जन्म (Rakesh Jhunjhunwala born) मुंबई यानी की फिल्म सिटी में एक अग्रवाल परिवार में हुआ था। राकेश झुनझुनवाला के पिता (father of Rakesh Jhunjhunwala) income tax department में एक अधिकारी के रुप में काम करते थे, साथ ही वह शेयर बाजार में भी इन्वेस्टमेंट करते रहते थे।

इन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत से कठिनाइयों को पार करके कड़ी मेहनत और समझदारी से आज के समय में टाटा को टक्कर देने वाले महान कारोबारी के तौर पर जाने जाते थे। अपने इसी जुनून से राकेश झुनझुनवाला एक सफल कारोबार बन कर उभरे थे। राकेश झुनझुनवाला को बचपन से ही शेयर बाजार और निवेश में दिलचस्पी रही थी, पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट थे जो एक बहुत बड़े स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर बनकर उभरे।

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala education)

राकेश झुनझुनवाला एक अच्छे बिजनेसमैन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala early education) एक साधारण स्कूल से पूरा किया, लेकिन ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने मुंबई की बेस्ट यूनिवर्सिटी सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया।

कॉमर्स सेक्टर में अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1985 में राकेश झुनझुनवाला ने charter Account बनने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया इंस्टीट्यूट से CA की डिग्री हासिल की। कॉलेज टाइम से ही शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने लगे, इसी कारण वह एक साधारण इन्वेस्टर से भारत के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स बनकर दिखाएं।

राकेश झुनझुनवाला का शुरुआती करियर (Starting career of Rakesh Jhunjhunwala)

शेयर बाजार की दुनिया में मार्केट किंग के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला जो आज एक ग्रेट निवेशक कहे जाते थे। इन्होंने अपने पिता को शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते देख, जब खुद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में अपने पिता से कहा तो उन्होंने कहा, ‘पहले कमाओ और खुद से शेयर मार्केट में निवेश करो।’

इसके साथ ही राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट के बारे में भी बहुत अच्छे से पिता ने समझाया, जिसके बाद उन्होंने शेयर मार्केट में 1985 में पहली बार कदम रखा था। उस समय उन्होंने केवल 5000 रु. ही शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के तौर पर लगाया था जिससे 1 साल के बाद 1986 में उन्हें इस इन्वेस्टमेंट से मुनाफा मिलना स्टार्ट हो गया। धीरे-धीरे यह इतने बड़े खिलाड़ी बन गये कि टाटा को टक्कर देने वाले कारोबारी कहे जाने लगे।

इसके अलावा आगे उन्होंने उस वक्त ₹45 के भाव से टाटा टी को खरीदा था, जिसके 3 महीने के बाद ही उन्होंने उसे 143रु. के भाव पर बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया। इसी तरह 3 साल बाद इन्होंने 20 से 25 लाख रु. तक मुनाफा कमा कर शेयर बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बनाई। फिर आगे चलकर इन्होंने सेसा स्टर्लिट कंपनी के 1 लाख रु. की चार लाख शेयर खरीदें, इसमें उन्होंने अपने निवेश से अच्छा मोटा मुनाफा कमाया।

राकेश झुनझुनवाला की लोकप्रियता (Rakesh Jhunjhunwala popularity)

राकेश झुनझुनवाला ना सिर्फ शेयर मार्केट के अच्छे इन्वेस्टर के तौर पर जाने जाते थे, बल्कि यह करोड़ों युवा इन्वेस्टर्स और उधमपतियों के Icon माने जाते थे। राकेश झुनझुनवाला को अपना Icon मानने वाले इन्वेस्टर, इनसे प्रेरणा लेकर शेयर मार्केट में अपना कदम रखना चाहते थे।

टाटा ग्रुप के 1 शेयर ने बदल दी किस्मत (1 share of Tata Group changed the fate)

राकेश झुनझुनवाला की जिंदगी में 2003 में बहुत ही बड़ा दिलचस्प मोड़ आया था, जब उन्होंने टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी के शेयर खरीदे थे। इस शेयर ने मानो उनकी किस्मत ही बदल दी थी‌। उन्होंने उस समय टाइटन्स के शेयर 3रु. के भाव पर 6 करोड़ के शेयर खरीदे थे। अगर आज टाइटन के शेयर के भाव देखे, तो इसकी कीमत ने आसमान छू ली है यह 2471 रु. के भाव से बिक रहा है।

आकाश एयरलाइन की शुरुआत (Rakesh Jhunjhunwala launched Aakash Airline)

राकेश झुनझुनवाला ने कुछ दिनों पहले ही खुद की एयरलाइन कंपनी (Rakesh Jhunjhunwala’s first airline company) Akasha Airline को स्टार्ट किया था। Akasha airline ने 7 अगस्त के दिन मुंबई से अहमदाबाद तक अपनी पहली उड़ान भरी थी। इसी अकासा एयरलाइन के कारण ही आज राकेश झुनझुनवाला Tata group की बराबरी कर रहे थे।

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala net worth)

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala net worth) की बात करें तो आज राकेश झुनझुनवाला 16 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक माने जाते हैं।

राकेश झुनझुनवाला का निधन (Rakesh Jhunjhunwala death)

लंबी बीमारी के चलते राकेश झुनझुनवाला कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। दुख की बात तो यह है 14 अगस्त के दिन सुबह 6:45 मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके मौत की पुष्टि की गई। राकेश झुनझुनवाला की मौत की खबर सुनकर कर बिजनेस वर्ल्ड के साथ साथ पूरा देश ने शोक जताया। भारत के जाने-माने अमीर और वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने भी खुद भावुक होकर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

हम आशा करते हैं कि आपको राकेश झुनझुनवाला की जीवनी (biography of Rakesh Jhunjhunwala) के अंतर्गत उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यहां हमने उनके शुरुआती सफर (Rakesh Jhunjhunwala early journey) से लेकर Rakesh Jhunjhunwala death तक के सभी बातों का जिक्र किया है। यदि आपको राकेश झुनझुनवाला के जीवन से जुड़े जानकारी पसंद आई हो, तो इसे social media पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी राकेश झुनझुनवाला

Read More

Bajrang Puniya Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *