Criminal Justice Season 3 Review in Hindi

By | August 28, 2022

Criminal Justice Season 3 Review in Hindi

नमस्कार! पिछले कुछ समय से Criminal Justice Season 3 की मांग काफी सुर्खियों में रही। इस web series के पिछले दो Seasons काफी हिट रह चुके हैं। Criminal Justice नामक किताब को आधार मानकर 2019 में विशाल फूरिया और तिग्मांशु धूलिया  ने इस web series को शुरू किया। इस web series को काफी सफलता मिली जिसके बाद इसका सीजन टू भी आया जो काफी हिट रहा। इस web series का नाम ‘Criminal Justice: ek adhura sach’ भी है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ‘माधव मिश्रा’ नाम से नजर आ रहे हैं , जिसमें वह वकालत करते हुए दिखेंगे। इस web series का कॉन्पिटिशन इसके पिछली सीरीज से ही है।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से  इस web series से जुड़ी सारी जानकारी आपको देंगे । Criminal Justice Season 3 के सुपर कास्ट, रिलीज डेट , डायरेक्टर तथा अन्य जुड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे। इस आर्टिकल में आपको Criminal Justice Season 3 से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Criminal Justice Season 3 मुख्य कलाकार (Criminal Justice Season 3 main cast)

Criminal Justice का तीसरा सीजन ‘अधूरा सच’ टैग लाइन के साथ रिलीज हो चुका है जिसमें आपको मिर्जापुर में दिखने वाले मुख्य अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस web series में वकालत करते नजर आ रहे हैं। इस web series में वह माधव मिश्रा नामक वकील के रूप में नजर आ रहे हैं। पंकज त्रिपाठी को छोड़कर इसमें अन्य कई कलाकार शामिल है जैसे स्वास्तिका मुखर्जी, आदित्य गुप्ता, देशना दूगड़, पूरब कोहली, श्वेता बसु प्रसाद और गौरव गेरा। यह सभी कलाकार मिलकर इस web series को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बना रही है।

Criminal Justice Season 3 रिलीज डेट (Criminal justice Season 3 release date)

Criminal Justice के पिछले दो सीजंस काफी हिट रह चुके हैं जिसके बाद तीसरे सीजन की मांग काफी बढ़ गई थी लेकिन दर्शकों के  इंतजार खत्म हो चुका है। Criminal Justice Season 3 release date की बात करें तो 26 अगस्त 2022 में Criminal Justice Season 3 रिलीज हो चुका है। यह सीरीज डिजनी+ हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा जो आपको बहुत ही ज्यादा इंटरटेन करेगा। यह शो Hotstar special shows में से एक रहेगी।

Criminal Justice Season 3 के डायरेक्टर, स्टोरी राइटर, निर्माता (Criminal Justice Season 3  director, story writer, creator)

OTT platform Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी web series जो इन दिनों खूब चर्चा में है, चारों ओर सुर्खियां बटोर रही है। Criminal Justice Season 3 काफी लोकप्रिय web series में से एक बन चुका है जिसके डायरेक्टर रोहन सिप्पी (Criminal Justice Season 3 director Rohan Sippy) हैं। इन्होंने पिछले सीजन की तरह दीपक त्रिपाठी को मेन रोल देते हुए माधव मिश्रा नाम से वकालत करने का रोल दिया है। इस स्टोरी के राइटर बिजेश जयराजन (Criminal Justice Season 3 story writer Bijesh Jayarajan) है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इस web series के क्रिएटर हैं। इस web series से दशक बहुत ही आकर्षित हैं।  Director, story writer, creator और इस web series के casts ने मिलकर इस web series को बहुत ही ज्यादा मजेदार बना दिया है।

Criminal Justice Season 3 की कहानी (Criminal Justice Season 3 story in Hindi)

Criminal Justice Season 3 story जारा अहूजा नामक लड़की के मर्डर की और उसके बाद भी कारवाही की  है। इस web series की पूरी कहानी जारा के मर्डर से लेकर उस की कारवाही तक है। इस web series में जारा एक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आ रही है जिसके दम पर ही पूरा आहूजा परिवार चल रहा है। जारा अहूजा बचपन से ही बहुत ही ज्यादा वर्किंग पर्सनैलिटी की है जिसके चलते उसका पूरा परिवार अमीरी की जिंदगी जी रहा है। इस web series में हमें जारा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा नजर आ रही है।

जारा के माता पिता उसके करियर के लिए बहुत ही ज्यादा सपोर्ट करते दिख रहे हैं और उसकी इंडस्ट्री में पहचान के लिए बहुत ही ज्यादा गर्व करते हैं। बहुत छोटी सी उम्र से ही जारा के भरोसे ही घर चल रहा है। जारा के परिवार में उसके माता पिता के साथ उसका एक भाई भी रहता है जिसका नाम मुकुल अहूजा है। जहां जरा बहुत एक सुलझी हुई समझदार लड़की है वहीं उसके बिलकुल ही विपरीत उसका भाई बहुत ही चिड़चिड़ा मिजाज का है। अपनी बहन जारा की कामयाबी से और उसके  प्रति परिवार के प्यार को देख कर मन ही मन चलता भी है।

कहानी का असल चरण तो उस रात को शुरू होता है जिस रात जारा घर से लापता हो जाती हैं जिसके बाद वह फिर मिलती ही नहीं है । मिलती है तो उसकी सिर्फ लाश। एक रात जारा अचानक घर से गायब हो जाती है बाद में पता चलता है कि  उस रात 12:40 में किसी के साथ गाड़ी में बैठकर वह किसी पार्टी में गई थी लेकिन उसके बाद घर वापस ना लौटे। उस रात की कुछ दिनों बाद जारा की लाश समुद्र के किनारे मिलती हैं। इस घटना के बाद फैंस में अलग प्रकार की हलचल मच जाती है और लोग सड़क पर जारा के लिए justice मांगने निकल पड़ते हैं। बाद में जांच पड़ताल के बाद पता चलता है कि उस रात उस पार्टी में जारा के साथ उसका भाई मुकुल भी मौजूद रहता है जहां उन दोनों के बीच कुछ बहस हो जाती हैं।

पहले से भी जारा और उसके भाई के बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं थे। इस प्रकार पुलिस का पूरा शक सीधा मुकुल की ओर ही जाता है। मुकुल की उम्र 18 वर्ष भी नहीं हुई   जिसके कारण उसे सजा के तौर पर बाल सुधार गृह भेज दिया जाता है। मुकुल का कहना था कि वह इस मर्डर के बारे में कुछ नहीं जानता है लेकिन पार्टी की रात हुए बहस के कारण सीधा शक उसी पर जा रहा था। मुकुल की मां अपनी एक बेटी को खोने के बाद दूसरे बच्चे को खोना

नहीं चाहती है। वह अपने बेटे मुकुल से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है जिसकी वजह से वह उसकी केस को ओपन करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है और अपने बेटे को  वापस अपने पास लाने की कोशिश करते हुए लेकिन उसका केस कोई भी लड़ने को तैयार नहीं होता है। एक रात उसकी मां मधु मिश्रा के घर पहुंचती है और उसे अपना केस लड़ने को प्रार्थना करती है जिसके बाद वह यह केस लड़ने को तैयार हो जाता है। इसके बाद कोर्ट मैं इस मर्डर को लेकर नए नए तथ्य खुलेंगे और बहस होगी।

असल में जो दिख रहा है वह सच ना होकर कुछ अलग ही सच सामने आता हुआ दिखेगा जो आपको बहुत ही ज्यादा आकर्षित करेगी। अंत में सच्चाई से पर्दा उठेगा। बाकी इस कहानी को देखकर आपको मुकुल के व्यवहार का कारण भी पता चल जाएगा।

निष्कर्ष (conclusion)

उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Criminal Justice Season 3 से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है। Criminal Justice Season 3 story in Hindi से लेकर मुख्य कलाकार, Criminal Justice Season 3 release date और डायरेक्टर, लेखक और अन्य जानकारी आपको दे दी है। 26 अगस्त 2022 को यह web series OTT Disney+ Hotstar पर स्पेशल शो के रूप में रिलीज हो चुकी है जहां आप इसे आसानी से देख सकते हैं अगर आपने इस web series को अभी तक देखना शुरू नहीं किया है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस web series के प्रति कुछ इंटरेस्ट जाग ही चुका होगा। तो आप जाएं और घर बैठे Disney+ Hotstar पर इस web series का लुफ्त उठाएं और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Read Also

Brahmastra Movie Review In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *