booster dose in India in Hindi Booster Dose Explained 2022 Booster dose kya hai? Booster dose in India for covid Booster Dose Date Age 15 to 18
Booster Dose Explained 2022 : Booster Dose in India in hindi
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 2 वर्षों से कोरोना नाम की महामारी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को हिला के रख दिया है । इस कोरोना नाम की महामारी को दूर करने के लिए या समाप्त करने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की वैक्सीन का आविष्कार किया है जिसकी डोज लेनी आवश्यक है ।
वैज्ञानिकों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन की डोज लेने के उपरांत कोरोनावायरस हमारे शरीर को हानि नहीं पहुंचा सकता है परंतु आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोविड-19 का एक तीसरा वैरिएंटओमिक्रॉन अब अपना सर पूरे विश्व में उठा रहा है । इसी कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा बूस्टरडोज तैयार किया गया है। आखिर बूस्टरडोज क्या है? (Booster dose kyahai?) की जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको प्राप्त हो सके।
बूस्टरडोज क्या है? (Booster dose kya hai?)
इन दिनों कोरोनाबूस्टरडोज (corona booster dose) की खूब चर्चा हो रही है, जिसकी जानकारी के लिए बता दें कि बूस्टरडोज किसी खास जीवाणु या विषाणु के विरुद्ध लड़ने में शरीर द्वारा उत्पन्न प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है और शरीर को मजबूती प्रदान करता है। बूस्टरडोज उसी टीके की होती है जिसकी आप दोनों डोज ले चुके हो। बूस्टरडोज द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों में अत्यधिक एंटीबॉडी का उत्पादन करता है और प्रतिरोधकता को काफी हद तक बढ़ाने में मदद करता है।
सरल शब्दों में कहा जाए तो बूस्टरडोज हमारे शरीर के अंगों को पुनरावृति कराता रहता है कि उसके अंदर उपस्थित एंटीबॉडी किसी खास जीवाणु या विषाणु से खिलाफ़ लड़ने के लिए बना है ।
भारत में कोविड-19 में बूस्टरडोज (Booster dose in India for covid) :
पूरी दुनिया में कोरोना की बूस्टरडोज के विषय में चर्चाएं चल रही हैं और वही बात करें Booster dose in India Hindi की तो इसी प्रकार भारत में भी यह प्रश्न उठ रहा है कि यह बूस्टरडोज भारतवासियों को भी लगेगा या नहीं । सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि भारत की प्राथमिकता अभी पूरे भारत के लोगों को वैक्सीन दिलाने की ओर अग्रसर है। उनके अनुसार उन्हें बूस्टर के डोज की आवश्यकता पड़ सकती है परंतु अभी उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ टीकाकरण की ओर ही है।
भारत में बूस्टरडोज का प्रारंभ कब से होगा? (When will booster dose start in India?)
लगातार देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंटओमिक्रॉन को देखते हुए केन्द्र सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्रालय पहले से ही सावधान हो गये हैं तथा जहाँ सभी से अपील की जा रही है सभी कोविड-19 की दोनों डोज लगवा ले वहीं दूसरी ओर बूस्टरडोज के टीकाकरण पर भी विचार करना प्रारंभ कर चुके हैं तथा इस पर रणनीति भी तैयार कर रहे हैं। When booster dose start in India? के जवाब की बात करें तो अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक बूस्टरडोज शुरू करने का कोई समय अभी तक जारी नहीं किया गया है।
अमेरिका में बूस्टरडोज (Booster dose in USA) :
जहां भारत टीकाकरण की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है वहां अमेरिका वालों ने यह ऐलान कर दिया है कि , कोविड-19 बूस्टरडोज, वैक्सीन की एक अतिरिक्त खुराक है जो अत्यधिक जोखिम कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को तथा अन्य लोगों को बूस्टर की डोज लेने की मंजूरी दे दी है ताकि मूल डोज द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो ।
ब्रिटेन में बूस्टरडोज (Booster dose in Britain) :
ब्रिटेन , जहाँ के वासियों ने कोविड-19 के रूप में मॉडर्ना , फाइजर, एस्ट्रेजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन नामक वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है, वहाँ की सरकार ने कोविड-19 के तीसरे वैरिएंटओमिक्रॉन को फैलते देख यह ऐलान कर दिया है कि सर्दियों तक बुजुर्ग व्यक्ति या पचास वर्ष से अधिक उम्र वाले को बूस्टर का डोज लगवाने की आवश्यकता है ।
बूस्टरडोस किन्हें दी जाएगी? (Who will be given the booster dose?)
जैसा कि शोध से ज्ञात हुआ है की बूस्टर की डोज उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हो तथा स्वास्थ्य संस्थायों द्वारा यह भी कहा गया है कि सबसे पहले बूस्टरडोज बुजुर्गों को देने की आवश्यकता है । या ऐसे लोगों को जिनके शरीर में ज्यादा मात्रा में एंटीबॉडीज पैदा ना हुआ हो ।
किस वैक्सीन का बूस्टरडोज लेना उपर्युक्त होगा ? (Which vaccine booster dose should be taken?)
वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर आप बूस्टरडोज लेने जाए तो नई वैक्सीन की डोज लगवायें। ये ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है। अब सवाल उठता है कोविड-19 के बूस्टरडोस को लेकर कि कोविड-19 का बूस्टरडोज कब लें? (When to take booster dose of COVID vaccine?) तो बता दें कि कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन की यदि आपने दोनों डोज ले लिया है तो आपके लिए बूस्टरडोज लेना उपर्युक्त समय होगा।
अगर किसी ने कोविशील्डवैक्सीन की दोनों खुराक ली है तो उन्हें भारत में को-वैक्सीन की बूस्टरडोज (Covaxin booster dose in India) लेनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर यदि आपने Covishieldलिया है तो स्वाभाविक सी बात है आपके मन में यह सवाल होगा कि Covishieldका बूस्टरडोज कब लें? (When to take booster dose of Covishield?) तो मिली जानकारी के मुताबिक अगर किसी ने को-वैक्सीन की दोनों डोज ली है, तो उन्हें कोविशील्डवैक्सीन की बूस्टरडोज लेनी ही अत्यधिक सही होगा ।
कोरोना के नए वैरिएंटओमिक्रॉन को देखते हुए बूस्टरडोज के बारे में अन्य कंपनियों की प्रतिक्रिया (Reaction of other companies about the booster dose in view of the new variant Omicron of Corona) :
टीका के निर्माणकर्ता कुछ प्रमुख कंपनियों का मानना है कि उनके द्वारा बनाए गए वैक्सीन कोविड-19 के किसी भी वैरिएंट के लिए प्रयुक्त है परंतु कुछ अन्य कंपनियों ने यह भी माना गया है कि समय के साथ-साथ उनके द्वारा बनाये टीके के असर में थोड़ा बहुत कमी पायी गई है । ऐसे में इन कंपनियों का सुझाव है कि दूसरी डोज लेने वाले व्यक्ति बूस्टरडोज को एक विकल्प के रूप में अपना सकते हैं ।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि कोविडबूस्टरडोज (covid booster dose) को लेकर आपके सारे प्रश्नों का उत्तर हमारे इस आर्टिकल द्वारा मिल गये होंगे। इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों के विषय में जानने के लिये हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी बूस्टरडोज से संबंधित यह जानकारी प्राप्त हो सके और उनके अंदर भी स्वास्थ संबंधित चिंता न रहे।