Upstox se paise kaise kamaye
नमस्कार दोस्तों ! आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में, जहां हम आपके लिए एक बेहद जरूरी जानकारी लेकर आए हैं।Upstox भारत का एक ऐसा investment platform है जहां लगभग 30 लाख से अधिक भारतीय इससे जुड़े हुए हैं। यदि आप Upstox kya hai और Upstox se paise kaise kamaye के बारे में नहीं जानते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि यहां हम Upstox
क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में बताने वाले हैं।
Upstox क्या है? (Upstox kya hai?)
Upstox एक वित्तीय सेवा कंपनी है जो कि मुंबई में स्थित है, जिसकी स्थापना साल 2006 में किया गया था। इसके संस्थापक जिग्नेश शाह है। जानकारी के लिए बता दें कियह कंपनी RKSV security private limited की एक निजी कंपनी है। इस कंपनी को कई सारे कंपनियों जैसे रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल, GVK डेविक्स आदि जैसे निवेशक को सहित उनके पूरे समूह का समर्थन मिला है। आप Upstox में किसी भी प्रकार से कागजी कार्यवाही को करवा सकते हैं।
यह एक ऐसी संस्था है जहां व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहक को को निवेश सलाहकार और ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करता है। भारत की विभिन्न स्थानों में इसका कार्यालय स्थित है जैसे अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद आदि जगहों पर। अपस्टॉक के संस्थापक और CEO श्री जिग्नेश शाह है। तो चली बिना वक्त जाया कि अब यह जानते हैं कि Upstox से पैसे कैसे कमाया जा सकता है।
Upstox एक ट्रेडिंगप्लेटफॉर्म है जो भारत के विख्यात ब्रोकरेज कंपनियों में से एक गिनी जाती है। यह कंपनी आपको बहुत सारे ऑफर प्रदान करती है।बता दें किUpstoxकंपनी के द्वारा आप किसी भी share को खरीदकर और बेचकर सकते है। और अपनी सूझबूझ से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए बिना वक्त जाया की जान लेते हैं कि यहां पर अपना अकाउंट बनाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
Upstox पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? (Upstox par demat account kaise khole ?)
Upstox पर खाता खोलने के लिए कुछ तरीके नीचे बताए गए हैं-
Step 1 : सबसे पहले Upstox के login पेज पर जाएं।
Step 2 : अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
Step 3 : अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालें।
Step 4 : अपना Gender, Material Status, Annual Income, अपना Occupation, यदि आप NRI है तो अपना tax residency आदि जानकारियों को भरें।
Step 5 : उसके बाद अपने basic और priority प्लेन को चुने।
Step 6 : अपने bank details को भरें।
Step 7 : अपनी sign और incomproof को scan करे।
Step 8 : इसके बाद आपके सारे information को Upstoxवाले verification करके 1-2 दिनों में आपका अकाउंट खोल देंगे।
Upstox में अकाउंट खोलने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स दस्तावेजों की जरूरत होती है? (Upstox main account kholne ke liye kin documents ki jarurat hoti hai?)
Upstox में अपना अकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। साथ ही उस दस्तावेजों की scan copy होनी आवश्यक है। Upstox में अपना अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है –
• Email ID
• Mobile Number
• Bank Details
• PAN card
• आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
• Digital e – sign
Upstox से पैसे कैसे कमाएं? (Upstoxse paise kaise kamaye ?)
तो चलिए जानते हैं कि घर बैठे बैठेupstoxसे कैसे पैसे कमाया जाता है। इसके निम्नलिखित तरीके होते
हैं –
Upstox platform पर ट्रेनिंग के जरिए पैसे कमाना :
सबसे पहला तरीका upstox से पैसे कमाने का यह है कि जैसा कि आपको पता होगा कि upstox एक तरह का stock broker है जो आपको शेयर को बेचने और खरीदने में आपकी मदद करता है। यह आपको कम कीमत वाले शेयर्स को खरीद कर उन्हें ज्यादा कीमतों में बेचने का idea देता है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके साथ यह हुई है कि आपको इस स्टॉक मार्केट में आपकी नॉलेजbasic knowledge अच्छी होनी चाहिए।
बता दें कि सबसे पहले आपको स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए उसके बाद इस upstox में investment करनी चाहिए। शुरुआत में अब कम पैसों से इस पर इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं यदि आपको यह अच्छा लगा हो तो आप इस पर ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Upstox के Referrals के द्वारा पैसा कमाना :
Upstox के जरिए पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप Refferals के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि यदि आप Upstox की मदद करेंगे ज्यादा से ज्यादा उन्हें ग्राहक देने में तो वे आपको इसके बदले में कमीशन देंगे। लेकिन याद रखें upstox से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना एक veryfied upstox account का होना बहुत आवश्यक है।
ऐसा करने से आप अपने अकाउंट पर एक नई विंडो खुलते हुए देख सकते हैं जहां पर आपको अपनी referral link दिखाई देगी। बस आपको उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है ताकि वह उस लिंक पर क्लिक करके Upstoxसे जुड़ सकते हैं। ऐसा करने से और upstoxमैं नए मेंबर को लाने से प्रत्येक मेंबर पर आपको ₹500 दिए जाते हैं। यह पैसे जरूरत के साथ बढ़ते जाते हैं। तो यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है पैसे कमाने का।
Upstox partner program के जरिए पैसा कमाना :
Upstox के द्वारा पैसे कमाने का तीसरा तरीका Upstox partner program है जहां पर आप अपनी सूझबूझ से महीने में लगभग एक लाख रुपए तक कमा सकते हो। बस आपको करना क्या होगा कि इसमें भी Referrals के जैसे इसमें भी लोगों को लिंक के द्वारा join करवाना होता है। लेकिन Referrals के लिंक के जरिए join करवाने पर केवल कमीशन मिलता है लेकिन Upstox partner program के जरिए आप अपनी पूरी जिंदगी आराम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस Upstox partner program मैं आपको जुड़ने के लिए 499 रुपए फीस के तौर पर देनी पड़ती है यह फीस समय के हिसाब से बढ़ती घटती रहती है। लेकिन यह फिर आपको केवल एक बार ही देनी होती है वह भी Upstox partner program के तौर पर उसका member बनने के लिए एक बार ही देना पड़ता है। बस आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट देने होते हैं उसके बाद लगभग 4 से 5 दिनों के अंदर आपको आपका मेंबरशिप मिल जाएगा जिसके बाद आप लोगों को Upstox partner program के लिंक के जरिए लोगों को यहां join करवा सकते हैं। जिसके बाद आपको इसके लिए पैसे दिए जाते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों ! हमें आशा करते हैं कि Upstox se paise kaise kamaye? से संबंधित सारी जानकारी आपको मिल गई होंगी। यदि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो नीचे कमेंटबॉक्स में जरूर बताएं और यदि यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Read More