Third Unicorn company in hindi Third unicorn Private Limited Company

By | July 24, 2022
Third unicron Company in hindi

Third Unicorn company in hindi Third unicorn Private Limited Company

Ashneer Grover की नई कंपनी जिसका नाम है Third Unicorn, इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हम आज के इस आर्टिकल के जरिए आपको Third Unicorn kya hai के बारे में बताने जा रहे हैं। Third Unicorn एक Private Limited कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। Third Unicorn के बारे में और भी कई इंटरेस्टिंग बातें जाने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, ताकि इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Third Unicorn क्या है?

Bharat Peके पूर्व सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंधक निदेशक रह चुके अशनीरग्रोवर ने अपनी वाइफ माधुरी जैन ग्रोवर के साथ मिलकर Third unicorn Private Limited Company की शुरुआत की है यानी कि यह Ashneer Grover new startup कंपनी है। हालांकि उनके द्वारा फिलहाल इस कंपनी के बारे में अनाउंसमेंट हुई कि इस कंपनी को जल्द ही पूरी तरह स्थापित किया जाएगा।

Ashneer Grover का मकसद BharatPe की तरह ही एक Unicorn start-up बनाने का है। आपको बता दें कि मूल रूप से यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिसकी शुरुआत स्टार्टअप के जरिए होती है और जिसका वैल्यूएशन 100 करोड़ होता है। भारत स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने के मामले में में तीसरे स्थान पर है।

Third Unicorn कंपनी की शुरुआत :

अशनीरग्रोवर 14 जून 2022 को अपने 40वें बर्थडे के दिन अपने टि्वटरहैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी कि वह जल्द ही Third Unicorn के नाम से कंपनी की शुरुआत करने जा रहे हैं। विशेष तौर पर आशनीरग्रोवर सबसे पहले BharatPe और ग्रोफर्स जैसे विख्यात Indian Unicorn company cheaf member रह चुके हैं। वह ग्रोफर्स मैं मुख्य तौर पर चीफ फाइनेंशियलऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे और बाद में वह BharatPe के सह-संस्थापक भी रहे।

अशनीरग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर दोनों ही उस फर्म के निर्देशक है जिसकी नीव उन्होंने 6 जुलाई को रखी थी। कई महीनों तक विवादों में रहने के बाद ग्रोवर के द्वारा फिर से नए स्टार्टअप की शुरुआत की जा रही है फिलहाल नए स्टार्टअपUnicorn company in India के लिए उनके पास कुल 10 लाख इक्विटी शेयर है जबकि उसके पत्नी के पास 10,000 शेयर भी है। फर्म की कुल पूंजी ₹10,00,000 और उनकी कुल शेयर्स की लागत 20,00,000 रुपए तक की है।

Third Unicorn कंपनी का मुख्य उद्देश्य :

ऑफिशियल इस बात की अनाउंसमेंट नहीं की गई है कि थर्ड यूनिकॉर्न कंपनी में किन्हे बढ़ावा दिया जाएगा, परंतु सूत्रों के हवाले से मिले जानकारी के अनुसार, कंपनी का मकसद पूरे भारतवर्ष में कंप्यूटर तथा उससे संबंधित गतिविधियों में सर्विस  देने की कोशिश करता हैं। कंपनी के द्वारा जिन वस्तुओं पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा उसमें सॉफ्टवेयरडिजाइनिंग, सॉफ्टवेयरडेवलपमेंट, होस्टिंग आदि चीजें शामिल है। 

साथ ही कंपनी उनके अनुकूलन, रखरखाव, परीक्षण और बेंचमार्किंग और सॉफ्टवेयरमे होने वाले प्रॉब्लम का समाधान करने पर भी ध्यान देगी। इसके अलावा इस कंपनी के जरिए व्यवसाय, आयात निर्यात,खरीद-बिक्री और वितरण आदि में कार्य करेगी। तीसरे पक्ष के अनुसार Third Unicorn company’s services के अंतर्गत यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयरपैकेज प्रोग्राम में सौदा, इंटरनेट और एप्लीकेशन आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

भारत की यूनिकॉर्न कंपनियां :

2022 में, पहले 8 महीनों तक भारत ने 18 से ज्यादा नए स्टार्टअपयूनिकॉर्न कंपनियां देखे हैं, जिनमें India’s most famous startup company – Fractal, LEAD, Xpressbees, Uniphore, Cred Avenue और Physics Wallah आदि है। बता दें कि फिजिक्सवाला 2022 की 101वीं स्टार्टअप यूनिकॉर्न कंपनी है, जिसके फाउंडर अलख पांडे (सर) है।

अब तक यूनिकॉर्न के कला में शामिल होने वाले भारतीय स्टार्टअप कंपनियों की कुल संख्या 104 हो गई है। इन स्टार्टअपयूनिकॉर्न कंपनियों के द्वारा अब तक $94000 तक की फंड जुटाई जा चुकी है और इनका कुल वैल्यूएशन 340 अरब डॉलर का हैं।

Ashneer Grover का BharatPe :

Bharatpe इस्तेमाल 150 शहरों से भी ज्यादा शहरों तक फैला हुआ है और 76 लाख से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। कंपनी की शुरुआत 2018 में हुई थी जिसे अशनीरग्रोवर और शाश्वत नाकरानी द्वारा स्थापित किए गए थे। इसे छोटे व्यापारियों को क्यूआरकोड की मदद से online payment करने के लिए बनाया गया था।

ऑनलाइन पेमेंट के साथ-साथ कंपनी लोन भी देने की सुविधा प्रदान करता है। BharatPe ने इक्विटी के जरिए 180 मिलियन डॉलर जुटा लिए हैं। फिलहाल इस स्टार्टअप कंपनी का वैल्यूएशन $3 अरब डॉलर  का है।

अशनीर ग्रोवर का Bharat Pe विवाद :

फिनटेक कंपनी Bharat Pe से 2 मार्च को Ashneer Grover Third Unicorn founder ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके परिवार पर कंपनी के फंड को बड़े पैमाने पर हेरा फेरी किए जाने के आरोप लगे थे। मार्च 2022 में स्टार्टअप ने हीं आरोप लगाए थे कि आशनीरग्रोवर और उनकी पत्नी ने नकली विक्रेताओं को भुगतान करने के लिए स्टार्टअप से पैसे निकाले थे।

Bharat Pe ने यह भी कहा कि बाहरी सलाहकारों के द्वारा कंपनी के आंतरिक नियंत्रणो की समीक्षा की गई थी और उसमें अशनीरग्रोवर को सूचित भी कर दिया गया था। आपको बता दें कि ग्रोवर के परिवार के द्वारा धन के दुरुपयोग किए जाने में कंपनी के पैसे को निकालने के लिए फर्जी वेंडर बनाना भी शामिल था, ताकि उससे एक बड़े जीवन शैली को फंडिंग किया जा सके।

इसके अलावा भी अशनीरग्रोवर पर आरोप लगे थे जिसमें उन्हें दोषी बताते हुए कहा गया था कि उनके द्वारा नायिका के आईपीओ में पैसे लगाने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा लोन ना दिए जाने पर, अशनीरग्रोवर ने बैंक के कर्मचारी से अपशब्द कहे, जिसका ऑडियोक्लिप भी सामने आया था। हालांकि अशनीरग्रोवर ने इस ऑडियोक्लिप को Fake बताया था।

इन सभी विवादों के बाद उन्हें कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था। अशनीरग्रोवर ने अपने त्यागपत्र में यह कहा कि उन्हें अपमानजनक तरीके से बदनाम किया गया और उसके साथ अपमानजनक व्यवहार भी किए गए, साथ ही उसने कंपनी पर यह भी आरोप लगाए कि निवेशकों ने संस्थापकों को गुलाम बना दिया है। भले ही अशनीरग्रोवर ने प्रबंध निदेशक के पदों से इस्तीफा दे दिया हो परंतु इसके बावजूद भी वह व्यक्तिगत रूप से कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक हैं।

Shark Tank India में Ashneer Grover :

SonyTv पर टेलीकास्ट होने वाली रियलिटी शो सार्क टैंक इंडिया के जजों में से एक थे। वह पेशे से एक भारतीय उद्यमी और स्टार्टअप क्षेत्र में काम करने के लिये जाने जाते हैं। अशनीरग्रोवर ने कोटकइन्वेस्टमेंट बैंकिंग और उसके बाद अमेरिकनएक्सप्रेस में भी काम किया था। उसने ग्रोफर्समे भी CFO के तौर पर काम किया था, हालांकि बाद में ब्लिंकिट ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया।

अशनीरग्रोवर ने 2017 से 2018 के बीच पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड में भी काम किया। बाद में उस कंपनी को छोड़कर अपने पार्टनर के साथ मिलकर उन्होंने Bharpa Pe company शुरूकी। Bharat Pe यूपीआई के जरिए मनीट्रांसफर करने की सेवा प्रदान करता है। हालांकि मार्च 2022 को आशनीरग्रोवर ने BharatPe के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

भारत सरकार द्वारा Startup की पहल :

साल 2013 में वेंचर कैपिटल लिस्टएलियन लेने स्टार्टअप के ecosystem में यूनिक और नामक शब्द को जोड़ा था। कंपनी के मूल्यांकन में स्टार्टअप के rareness को देखते हुए ऐसा किया गया था। भारत में यूनिकॉर्न कंपनी अब rare नहीं हैं। मई में भारत में 100 यूनिकॉर्न कंपनियों का घर बन गया था, यह मुमकिन तब हुई जब न्यू बैंकिंग इन स्टार्टअप ओपन ने भारत के 100वें यूनिकॉर्न की स्थिति का दावा करने के लिए $ 50 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

भारत सरकार के द्वारा साल 2015 में देश की economy को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप इंडिया की पहल की गई थी। जिसमें उन सभी छोटे व्यापारियों को लोन आदि की सुविधा देकर उन्हें बढ़ावा देना था। यह भारत के लिए मील का पत्थर भी साबित हुआ, क्योंकि इस पहल के बाद हर छोटे-बड़े कस्बों से लोग आगे आकर इस योजना की मदद ली।

2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत में स्टार्टअप कंपनियों के यूनिकॉर्न बनने की संख्या 42 थी। फिर धीरे-धीरे जिसमें बढ़ावा मिलता गया और वर्तमान समय साल 2022 में यह यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। जिसकी वजह से भारत यूनिकॉर्न के मामले में विश्व के तीसरे स्थान पर मौजूद है।

उम्मीद है कि साल के अंत तक 18 और कंपनियों को यूनिकॉर्नक्लब में शामिल हो सकते हैं। देश के domestic investors और foreign investors के जरिए स्टार्टअप को काफी बढ़ावा मिला है। भारतीय सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया की पहल ने इसमे और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे रोजगार को काफी बढ़ावा भी मिला हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों! हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। इसमें हमने Third Unicorn kya hai से लेकर इससे रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे Ashneer Grover Third Unicorn, Third Unicorn startupऔर Ashneer Grover new startupइत्यादि सभी चीजों को बारीकी से बताया है। इसके साथ ही यहां हमनेUnicorn company in Indiaको भी बताया है ताकि आपको इसे समझने में आसानी हो सके। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम ऐसी पोस्ट आपके लिए ला सकें।

Asheenr grover Biography In hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *