ऋषि सुनक कौन है, जीवन परिचय Rishi Sunak Biography hindi [Wife, Caste, Networth]
दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में, यहां हम आपको भारतीय मूल के एक नागरिक जो कि आज ब्रिटेन के सबसे लोकप्रिय और चहेते चेहरे बन गए हैं हम उस प्रसिद्ध सख्स के बारे में बताने वाले हैं। जी हां, हम बात करने वाले हैं ब्रिटेन के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने वाले ऋषि सौनक का जीवन परिचय हिंदी में (Rishi Sunak biography in Hindi)। ऋषि सौनक की जीवनी (Rishi Sunak ki jivani) के अंतर्गत हम उनके प्रारंभिक जीवन, कठिन परिश्रम और उनके जीवन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेंगे। तो आइए जानते हैं Rishi Sunak kaun hai के बारे में :-
ऋषि सौनक (Rishi Sunak)
ऋषि सुनक एक बहुत ही काबिल राजनेता के रूप में जाने जाते हैं जिनका व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली रहा है। यही कारण है कि भारतीय मूल नागरिक होने के बावजूद भी ब्रिटेन की राजनीति में ऋषि सौनक को सबसे मेहनती और लोकप्रिय राजनेता के तौर पर जाना जाता है।
ऋषि सौनक के परिवार का दूर-दूर से राजनीति से कोई रिश्ता नहीं रहा है। ऐसे में इन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर ब्रिटेन की राजनीति में ना केवल अपनी जगह बनाई बल्कि आज एक प्रबल दावेदार राजनेता के रूप में जाने भी जाते हैं।
ऋषि सौनक का प्रारंभिक जीवन (Early life of Rishi Sunak)
ऋषि सौनक का जन्म 12 मई, 1980 को इंग्लैंड के एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम (Rishi Sunak father) यशवीर है, जो कि ब्रिटेन में एक सामान्य चिकित्सक के रूप में काम करते हैं। इनकी माता का नाम उषा है जो कि एक प्रोफेशनलफार्मासिस्ट है।
इसके अलावा ऋषि तीन भाई बहन हैं, जिसमें से वह सबसे बड़े हैं। उनकी बहन का नाम राखी और एक छोटा भाई संजय सौनक है। दरअसल इनके दादा और दादी का पंजाब से ताल्लुक था।इनके अंदर ब्रिटेन में अपनी जगह बनाने का जुनून इस कदर जगा की, इन्होंने ब्रिटेन के हर नागरिक के दिलों में ही अपनी जगह बना ली और एक शानदार नेता के रूप में अपनी छवि उभार रहे हैं।
ऋषि सौनक की शादीशुदा जिंदगी (Married life of Rishi Sunak)
ऋषि सौनक की शादी अक्षता मूर्ति नाम की एक महिला के साथ हुआ, Rishi Sunak wifeकि भारत के सभी उधमपतियों में से एक एनआर नारायण मूर्ति की चहिती बेटी है। इसके अलावा ऋषि की दो बेटियां भी हैं। कहा जाता है कि ऋषि और अक्षता दोनों की मुलाकाल पढ़ाई के दौरान की हुई थी। इन दोनों ने ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।
ऋषि सौनक की शिक्षा (Education of Rishi Sunak)
ऋषि सौनक राजनीति के मुख्य दावेदार माने जाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत अच्छे कैंडिडेट भी माने जाते हैं। इन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन और मेहनत से एजुकेशनफील्ड में भी बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा विंचेस्टर कॉलेज से शुरू हुई थी, जो कि ब्रिटेन की एक प्रमुख बॉयजबोर्डिंग स्कूल है। आगे इन्होंने स्नातक की पढ़ाई लिंकन कॉलेज से की। इसके बाद साल 2006 में एमबीए की पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरा किया।
ऋषि सौनक का राजनीतिक करियर (Rishi Sunak political career)
इनका राजनीतिक कैरियर का सफर 2014 में शुरू हुआ था, इस समय उन्होंने ब्रिटेन की राजनीति में अपना पहला कदम (Rishi Sunakin British politics) रखा था। आगे चलकर इन्होंने साल 2015 में रिचमंड क्षेत्र से आम चुनाव भी लड़ा, जिसमें देखा यह गया कि इन्हें इन्होंने भारी मतों से अपनी जीत दर्ज की।
इसके बाद उन्होंने साल 2015 -2017 के दौरान सांसद के तौर पर कई चयनित समितियों में सदस्य के रूप में काम भी किया। इसके अलावा जब 2017 में इन्होंने फिर से चुनाव लड़ा तो उन्हें इस बार पहले से भी अधिक बहुमत हासिल हुआ और उन्हें रिचमंड से सांसद के लिए भी चुना गया।
इस तरह उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपने कार्यों से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती रहे और एक से एक उपलब्धियां हासिल करते रहे। ऐसे में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिसजॉनसन ने इनकी काबिलियत को देखकर इन्हें ट्रेजरी का मुख्य सचिव भी बना दिया। इसके पश्चात जब ये साल 2019 में आम चुनाव में फिर से एक बार खड़े हुए, तो उन्हें फिर से बड़ी बहुमत मिला और एक लोकप्रिय सांसद के तौर पर पहचान भी मिली।
लेकिन माना जाता है कि ऋषि सौनक अपने सफलता के शिखर पर उस वक्त पहुंचे जब उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में चुना गया। साल 2020 में हुए चुनावों में इन्हें फाइनेंस मिनिस्टर का पद दिया गया। इस प्रकार उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। देखते ही देखते उनका सफर बढ़ते बढ़ते प्रधानमंत्री के पद तक पहुंच गया।
वित्त मंत्री के तौर पर ऋषि सौनक का सफर (Rishi Sunak’s Journey as Finance Minister)
जैसे-जैसे राजनीति के क्षेत्र में ऋषि सौनक का सफर बढ़ता गया वो और अधिक कार्य करते रहे। उन्होंने हमेशा अपने कामों को बड़े लग्न और मेहनत से पूरा किया। ऐसे में वित्त मंत्री बनने के पश्चात उन्होंने महामारी के कठिन समय में भी अपनी कुर्सी को संभाले रखा।
11 मार्च 2020 को वित्त मंत्री बनने के पश्चात पहली बार इन्होंने अपना बजट पेश किया। इसके अलावा उन्होंने महामारी के कठिन दौर में भी देश के नागरिकों के लिए कई तरह की बजट भी निकाला, जिससे कि देश को काफी मदद मिलें।इसके बाद उन्होंने 2021 में अपना तीसरा बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने मुख्य तौर पर स्वास्थ्य अनुसंधान पर अपनी बात को केंद्रित किया, कि किस प्रकार अनुसंधान किया जाए ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हो सके।
ऋषि सौनक की लोकप्रियता (Popularity of Rishi Sunak)
दरअसल ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिसजॉनसन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के संसद में ऋषि सौनक प्रधानमंत्री के पद के लिए चुनाव में खड़े हुए। दरअसल यह ब्रिटेनकंजर्वेटिव पार्टी के एक सदस्य हैं, जो अपनी शानदार राजनीति के लिए ब्रिटेन में विख्यात हैं।
ऐसे में ऋषि सौनकब्रिटेन की राजनीति में प्रधानमंत्री पद के लिए एक मजबूत शक्तिशाली दावेदार माने जा रहे हैं।ऐसे में ब्रिटेन की नागरिकों ने उन्हें भारी मतों से जिताया। बताया यह जा रहा है कि ऋषि की प्रधानमंत्री बनने की संभावना को लेकर से भारत में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।
ऋषि सौनक की कुल संपत्ति (Net worth of Rishi Sunak)
जैसा कि ऋषि सौनक राजनीति के क्षेत्र में निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में उनकी गिनती इंग्लैंड के अमीर से अमीर लोगों में की जाती है। इन्होंने ना केवल राजनीति में अपने कदम जमाया बल्कि बिजनेस से भी बहुत अधिक कमाई की। अगर इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग 3.1 बिलियनपौंड इनकी कुल संपत्ति है।
निष्कर्ष (Conclusion)
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट ऋषि सौनक की जीवनी (Rishi Sunak biography in Hindi) पसंद आई होगी। इससे आपको ऋषि सौनक के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल गई होंगी। यहां हमने इनके शुरुआती सफर से लेकर किस प्रकार इन्होंने राजनीति में अपना कदम रखा और धीरे-धीरे कैसे उपलब्धियां हासिल करते रहे इन सभी चीजों का जिक्र किया है। इनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिंदगी में हमें निरंतर प्रयासरत और अपना शानदार प्रदर्शन देने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी ऋषि सुनक की जीवन के बारें में जानकारी हो सके।
Read More
Biography of Pandit Pradeep Mishra in Hindi |Pandit Misra ke upay