ललित मोदी का जीवन परिचय Lalit Modi Biography in Hindi
दोस्तों! बॉलीवुड एक्ट्रेससुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में आने की वजह से चारों ओर सुर्खियां बटोर रहे ललित मोदी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे शख्सियत के बारे में जिसने फैलियर को पार करते हुए भी अपनी पहचान बनाई है,जिनका नाम है ललित मोदी।इस पोस्ट के अंतर्गत हम ललित मोदी का जीवन परिचय हिंदी में (Lalit Modi biography in Hindi) बताएंगे। हम आपको उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रारंभिक जीवन, कठिन परिश्रम और पूरी मेहनत और लग्न से आगे बढ़ते हुए जीवन में सफलता हासिल की, यह सब हम ललित मोदी का जीवन परिचय (Lalit Modi ki jivani) में जानेंगे। तो आइए जानते हैं Lalit Modi biography in Hindi–
ललित मोदी की जीवनी (Lalit Modi Biography in Hindi)
ललित मोदी का जन्म एक बहुत बड़े कारोबारी घराने में हुआ था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी। ललित मोदी एक बेहतरीन क्रिकेटर हुआ करते थे, जो आज मोदी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। दरअसल साल 2010 में उन पर कुछ आरोप लगे थे, जिस कारण उन्हें क्रिकेट से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक कारोबार में काम करना शुरू किया, जिसके कारण आज उन्हें एक बेस्ट बिजनेसमैन के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा ललित मोदी राजनीती के क्षेत्र में भी कार्य किए थे, वह काफी अच्छे राजनेता भी माने जाते हैं।
ललित मोदी का प्रारंभिक जीवन (Early life of Lalit Modi)
ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर, साल 1963 में भारत स्थित दिल्ली के एक जाने-माने मारवाड़ी परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम (Lalit Modi fathername)कृष्ण कुमार मोदी है, जो कि भारत के करोड़पतियों में गिने जाते हैं। अगर इनके पिता के कुल संपत्ति (Krishna Kumar Modi net worth) की बात करें तो यह मोदी समूह के चेयरमैन है जो कि लगभग 4000 करोड़ रु. की कंपनी है। इसके अलावा इनके दादा राजबहादुर गुजरमल मोदी भी एक जानी मानी शख्सियत है जिन्होंने मोदीनगर की स्थापना की थी।
ललित मोदी की शिक्षा (Education of Lalit Modi)
जैसा कि हमने पहले ही बताया यह खानदानी अमीर हैं, तो इन्होंने बेस्ट से बेस्ट कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इन्होंने अपनी पढ़ाई प्रसिद्धि नैनीताल में स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज से अध्ययन किया। इसके अलावा उन्होंने स्नातक की डिग्री के लिए संयुक्त राज्य के पॉपुलर ड्यूक विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और साल 1986 में अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की। ललित मोदी ने स्नातक की पढ़ाई मार्केटिंग सेक्टर में किया।आज ललित मोदी एक बहुत अच्छे मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी जाने जाते हैं।
ललित मोदी की शादीशुदा जिंदगी (Married life of Lalit Modi)
ललित मोदी की पत्नी (Lalit Modi wife) मीनल मोदी है। इसके साथ ही इन दोनों के दो बच्चे भी हैं, एक बेटी आलिया और बेटा रुचिर है। IPL match के दौरान ललित मोदी को कई बार इनके बेटे रुचिर के साथ देखा गया। यह अपने परिवार के साथ जुहू बीच के एक उपनगर में शान भरी जिंदगी गुजार रहे हैं। इनके दोनों बच्चे American school of Bombay से पढ़ाई कर रहे हैं। मुंबई के वर्ली में भी इनका एक बड़ा फ्लैट है, जो कि बिजनेस के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।
ललित मोदी और सुष्मिता सेन का संबंध (Lalit Modi and Sushmita Sen relationship)
हाल ही में कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से ललित मोदी यह जानकारी दी कि वह अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में हैं और बहुत ही जल्द वे दोनों शादी भी करने जा रहे हैं। यह खुलासा उन्होंने जुलाई 2022 में अपने टि्वटर हैंडल और फेसबुक के जरिए किया।
बताया यह जा रहा है कि सुष्मिता सेन से ललित मोदी लगभग 10 साल बड़े हैं। ललित मोदी अभी 58 साल के हैं और सुष्मिता सेन 46 साल की है। सोशल मीडिया पर उनकी डेट की काफी फोटो वायरल है और उनके रिश्ते की खबर पूरे मीडिया नेटवर्क में फैली है। इसके साथ ही दोनों वैकेशन के लिए साथ बाहर घूमने गए, उन दोनों की वेकेशन की भी बहुत सी फोटोज सामने आयी हैं।
ललित मोदी का क्रिकेटिंग करियर (Lalit Modi’s cricketing career)
जैसा कि ललित मोदी IPL के एक अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं, ऐसे में उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन देकर क्रिकेटिंग में अपनी पहचान बनाई। इसके साथ ही ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के प्रेसिडेंट और कमिश्नर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की उप एसिडेंट के साथ-साथ चैंपियन लीग 2020 के प्रेसिडेंट के अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं।ऐसे में IPL 2010 खत्म होने के बाद ललित मोदी के ऊपर अनुशासनहीनता और पैसे की गड़बड़ी करने और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया, जिसके पश्चात इन्हें BCCI से निकाल दिया गया।
ललित मोदी का क्रिकेटर से बिजनेसमैन बनने का सफर (Lalit Modi’s journey from cricketer to businessman)
क्रिकेटिंग से निष्कासित करने के बाद जब उनके खिलाफ जांच शुरू हुई तो साल 2013 में उन्हें दोषी पाया गया, जिसके पश्चात उन्हें क्रिकेट ना खेलने के लिए पूरी तरह से जीवन भर के लिए पाबंदी लगा दिया। हालांकि ललित मोदी ने अपने किसी भी आरोप को स्वीकारने से मना कर दिया।
इसके अलावा उन पर पैसों की लेकर ईडी की जांच भी शुरू होने वाली थी, उससे पहले ही वे लंदन चले गए। क्रिकेट से हटने के बाद इन्होंने अपने परिवार का बिजनेस मोदी एंटरप्राइजेज का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया। आज यह ना केवल मोदी एंटरप्राइज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं बल्कि गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के Executive Director भी है। अभी मार्केट में मोदी एंटरप्राइजेज के बहुत से फेमस फेमस ब्रांड आ गए हैं। इसके अलावा इंडोफिल इंडस्ट्री और मोदी केयर भी इस मोदी एंटरप्राइजेज से जुड़ा है।
ललित मोदी का कुल संपत्ति (Lalit Modi net worth)
जैसा कि दोस्तों ललित मोदी का ताल्लुक एक अमीर कारोबारी घराने से है। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि उनके पिता और दादा करोड़पति हुआ करते हैं, इस कारण Lalit Modi Net Worthयानी कि ललित मोदी की कुल संपत्ति 57 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 4,555 करोड़ रुपए हैं।
ललित मोदी का राजनीतिक करियर (Lalit Modi’s political career)
क्रिकेट और व्यापार में बेहतरीन फील्डर रहने के साथ-साथ ललित मोदी का राजनीति से भी काफी गहरा संबंध रहा है। इस कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान इन्हें मीडिया और विपक्षी पार्टियों द्वारा ‘सुपर मुख्यमंत्री’ भी कहा जाता था। भाजपा की महिला नेता वसुंधरा राजे जब मुख्यमंत्री के पद पर थी, उस समय ललित मोदी का राजस्थान में बहुत ही ज्यादा राजनीतिक दबदबा देखा जाता था। कहा जाता है कि ललित मोदी राजे के करीबी सहयोगी थे।
ललित मोदी को की उपलब्धियां (Achievements of Lalit Modi)
- क्रिकेट के क्षेत्र में उन्हें अच्छा प्रदर्शन देने के लिए भी कई बार पुरस्कृत किया गया।
- साल 2008 में BCCI को भारत का सबसे बड़ा प्रगतिशील कंपनी बनाने हेतु The Business Standard Awardइन्हें सम्मानित किया गया।
- इसके अलावा 25 सितंबर साल 2008 में एशिया ब्रांड कॉन्फ्रेंस की तरफ से उन्हें Brand Builder of The Yearकी उपाधि से नबाजा गया।
- 26 सितंबर 2008 में CNBC आवाज़ में The Consumer Award for Transforming Cricket in Indiaसे पुरस्कृत किया गया।
- इसके साथ ही वर्ष 2008 में NDTV के तरफ से The Most Innovative Business Leader in India, फ्रोस्ट & सुलिवान ग्रोथ एक्सेलेंस अवार्ड्स के लिए Excellence in Innovation, के अलावा Teachers Achievement of The Year, Sports Business- rasmans Award for Sports Event Innovationजैसे कई पुरस्कार दिया गया।
- साल 2009 में CNBC BusinessLeaderकी उपाधि से भी इन्हें सम्मानित किया गया। इस प्रकार इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत सारी अचीवमेंट प्राप्त की।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमें आशा है कि आपको हमारी पोस्ट ललित मोदी बायोग्राफी (Lalit Modi biography in Hindi) पसंद आई होगी क्योंकि हमने यहां Lalit Modi ka jivan parichay के अंतर्गत उनसे संबंधित सभी बातों का जिक्र किया है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी ललित मोदी के जीवन की जानकारी हो सके।