हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें रेंज-कीमत-फीचर्स Hero MotoCorp Vida Electric First Scooter
दोस्तों अगर आप भी एक अच्छे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तलाश में है । तो आपका इंतजार हुआ खत्म क्योकि देश की सबसे बड़ी दुपहिया वेहिकल निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी सहायक कंपनी विदा के साथ मिलकर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा वि १ लॉच किया है जिसकी शुरुवाती कमर 1.40 लाख रुपये है कंपनी यह दवा करती है की यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 165 किमी की दुरी तय करेगा
वेरियंट कीमत और बुकिंग कैसे होगा और कितने में बुकिंग होगा
यह स्कूटर V1 दो वैरिएंट्स – V1 Pro और V1 Plus में उपलब्ध होगा। Vida V1 Pro की कीमत 1.59 रुपये एक्स शोरूम प्राइस राखी गयी है जबकि Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये पर उपलब्ध होगा। इन दोनों स्कूटर की बुकिंग 10 अक्तूबर से शुरू होने वाली है और इसके लिए आप मिनिमम 2499 रुपए से आप बुकिंग कर सकते है | इसकी डिलीवरी आपको दूसरे हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगी इस स्कूटर की लॉचिंग सबसे पहले बंगलुरु जयपुर और नयी दिल्ली में लांच किया जायेगा
Vida V1 Pro और Vida V1 Plus की रेंज
V1 Pro वैरिएंट १६५ का दवा करती है कंपनी। जबकि V1 Plus में आईडीसी-दावा की गई रेंज 143 किमी है इस स्कूटर को आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते है जो चार्जर स्कूटर के साथ ात है उस से इसके अलावा, बैटरी पैक पोर्टेबल है इसलिए इसे घर पर निकाला और चार्ज किया जा सकता है।
टॉप स्पीड
यह दोनों स्कूटर 3.2 सेकंड में ४० किमी की स्पीड तक पहुंच सकता है दोनों स्कॉट की टॉप स्पीड ८० किमी प्रति घंटा है
Vida V1 के फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो Vida V1में क्रूज कंट्रोल राइडिंग मोड्स कीलेस कण्ट्रोल sos अलर्ट फॉलो-मी होम हैडलैंप्स, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए है ,साथ ही राइडर के लिए ७ इंच की टफ्ट स्क्रीन जो की स्मार्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध है स्कूटर को आता अपडेट भी कर सकते है इसलिए यह सम्भावना है की भविष्य में और ज्यादा फीचर्स हो सकते है इसमें Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है। इसके अलावा, इसमें स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी भी है।
एक खास फीचर भी है
इस स्कूटर में एक लिम्प होम सेफ्टी फीचर दिया गया है, जो इस स्कूटर को 10 किमी स्पीड तक सिमित कर सकता है और बैटरी ख़त्म होने पर भी यह स्कूटर 8 किमी की दुरी तय कर सकता है
मुकाबला
Vida V1 का मुकाबला Ola S1 Pro, Ather 450X Gen3, Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।