Bhool Bhulaiyaa 2 Hindi Reviews

By | January 30, 2022
Bhool Bhulaiyaa 2 Hindi Reviews

Bhool Bhulaiyaa 2 Hindi Reviews

नमस्कार दोस्तों ! फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। यह फिल्म प्रियदर्शनी द्वारा तैयार की गई फिल्म BhoolBhulaiyaa, साल 2007 में रिलीज होने वाली हॉररकॉमेडी फिल्म के रूप में अपनी एक शानदार पहचान बना चुकी है और अब इस फिल्म के प्रड्यूसर वापस BhoolBhulaiyaa 2 के नाम से इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं। यदि आप कॉमेडीमूवी देखना पसंद करते हैं तो कार्तिक आर्यन(KartikAaryan) और कियाराआडवाणी (Kiara Advani) की यह फिल्म आपके मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह फिल्म हिंदी में बनाई जा रही भरपूर कॉमेडी और थोड़ी हॉररमिक्स फिल्म है।

इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे BhoolBhulaiyaa 2 IMDb (Internet Movie Database), जिसके अंतर्गत फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद है। इस आर्टिकल में फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 cast से लेकर BhoolBhulaiyaa 2 release date, BhoolBhulaiyaa 2 director, producer, writer, story creator और BhoolBhulaiyaa 2 songs के बारे में भी बताने वाले हैं।

यदि आप इस फिल्म को ऑनलाइन मोड में देखना चाहते हैं, तो आप इसे online subscription लेकर OTT प्लेटफार्म जैसे कि Amazon Prime, Netflix, Disney+ Hotstarपर आसानी से देख सकते हैं, जिसके लिए BhoolBhulaiyaa 2 full movie online hotstarपर देखने से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है। इसके अलावा बता दें कि आप चाहे तो इंटरनेट के माध्यम से BhoolBhulaiyaa 2 full movie download भी कर सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जानते हैं BhoolBhulaiyaa 2 के बारे में पूरी जानकारी, जो कुछ इस तरह से है –

भुलभुलैया 2 कास्ट (BhoolBhulaiyaa 2 cast) :

फिल्म की पहचान भले ही उसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से होती है लेकिन कहीं न कहीं इस बात में भी सच्चाई है कि फिल्म को सुपरहिट करने में फिल्म में अभिनय करने वाले स्टार्स का भी महत्वपूर्ण रोल होता है।

साल 2007 में आई फिल्म BhoolBhulaiyaa cast में फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिका में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अमीषा पटेल (Amisha Patel) और विद्या बालन (VidyaBalan) नजर आए थे, जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया था।

BhoolBhulaiyaa 2 cast की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन (KartikAaryan), कियाराआडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म के अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें हमें राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के साथ-साथ गोविंद नामदेव (GovindNamdev) भी दिखेंगे।

भुलभुलैया 2 के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक और कहानीकार (BhoolBhulaiyaa 2 director, producer, writer and story creator) :

फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 को अनीसबजमी ने निर्देशित किया है और साथ ही इस फिल्म के निर्माण में भूषण कुमार, मुराद खेतनी और कृष्ण कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फिल्म को फरहादसामजी और आकाश कौशिक ने लिखा है। बता दें कि फिल्म का संपादन चारू श्री रॉय ने किया है।

भुलभुलैया 2 रिलीज तारीख (BhoolBhulaiyaa 2 release date) :

फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 की शूटिंग लंबे समय से चल रही थी लेकिन पिछले साल कोविड-19 केसेस में लगातार वृद्धि के कारण इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद फिल्म की शूटिंग एक बार फिर शुरू हुई और BhoolBhulaiyaa 2 trailer release date को लेकर कई बार घोषणा की गई लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं होने के कारण यह सफल नहीं हो पाई।

अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतनी ने BhoolBhulaiyaa 2 release date के बारे में घोषणा कर दिया है। प्रोड्यूसर मुराद खेतनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर फिल्म की रिलीजडेट को बताते हुए जानकारी दे दी है। उन्होंने यह भी बताया कि BhoolBhulaiyaa 2 release date 25 March 2022 होगी, जब इसे सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।

भुलभुलैया 2 गानें (BhoolBhulaiyaa 2 songs) :

फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 में songs के बारे में अभी तक कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक बता दें कि 2007 में आई फिल्म BhoolBhulaiyaaके दो गानों को इसके रीमेक फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 में जगह मिलेगी, जिसे रि-क्रिएट किया जाएगा। फिल्म में दो गानें, जिसमें एक टाइटलसॉन्ग और एक हॉररसॉन्ग के रूप में हमें दिखाई देने वाले हैं। “Teri AankhenBhoolBhulaiyaa”को टाइटलसॉन्ग और “Aami je tomar”को हॉररसॉन्ग के रूप में रीक्रिएटवर्जन के साथ हमें दिखाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर खबरें यह भी आ रही हैं कि फिल्म में किसी भी पुराने सॉन्ग को रीक्रिएट करने की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि फैंस ने उन गानों को पहले इंजॉय कर लिया है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अब कुछ नया करने की सोच रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म के अन्य सॉन्ग के बारे में अधिक जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।

BhoolBhulaiyaa 2 full movie online hotstar :

फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 सिनेमाघरों में 25 मार्च 2022 को आने वाली है लेकिन यदि आप BhoolBhulaiyaa 2 full movie online hotstarपर घर बैठे देखना चाहते हैं, तो आप आसानी से यह फिल्म इंजॉय कर सकते हैं। OTT प्लेटफार्म जैसे कि Amazon Prime, Netflix, Disney+ Hotstarपर आप online subscription लेकर यह फिल्म देख सकते हैं। BhoolBhulaiyaa 2 release date on hotstar 25 March 2022 है।

BhoolBhulaiyaa 2 full movie download Mp4Moviez :

Mp4Moviez की original website से किसी भी फिल्म को डाउनलोड करना बेहद आसान है। Mp4Moviez की मदद से आप BhoolBhulaiyaa 2 full movie download कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Mp4Moviez के कई ऐसे नकली वेबसाइट हैं, जो इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिए आप इसकी ओरिजिनल वेबसाइट को ही ढूंढे। साथ ही यह जानना बेहद जरूरी है कि इस प्रकार गैरकानूनी तरीके से मूवीडाउनलोड करना कानूनन अपराध है। इसलिए सोच समझकर ही इंटरनेट की वेबसाइट से मूवीडाउनलोड करें।

BhoolBhulaiyaa 2 full movie download Mp4Moviez के माध्यम से निम्नलिखित स्टेप्सफॉलो करके किया जा सकता है –

Step 1 :सबसे पहले फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 को Mp4Moviez के original website पर Search करें। उसके बाद यह फिल्म आपके सामने आ जाएगी।

Step 2 : अब आपको फिल्म डाउनलोड करने की क्वालिटीसिलेक्ट करनी होगी, जिसमें आप 360p, 480p, 720p, 1080p formats में से किसी भी format में फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फिल्म डाउनलोड करने की लिंक आपके सामने आ जाएगी।

Step 3 : PC हो या Mobile, किसी में भी यदि आप इस फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब Download link दिखाई देगा। यहां लिखे हुए start download पर क्लिक करें। यह फिल्म आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।

निष्कर्ष (Conclusion) :

हम उम्मीद कहते हैं कि आपको फिल्म BhoolBhulaiyaa 2 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हो गई होगी। इस जानकारी को पढ़ने के बाद यदि आप इस फिल्म में इंटरेस्ट रखते हैं तो BhoolBhulaiyaa 2 release date जो कि 25 मार्च 2022 को है, उस दिन सिनेमा हॉल में जाकर इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं इस आर्टिकल में हमने BhoolBhulaiyaa 2 full movie download करके free में देखने के भी तरीके बता दिए हैं, जिससे आप आसानी से यह फिल्म देख सकते हैं लेकिन हम इससे जुड़े किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में जरुर शेयर करें ताकि वह भी इस कॉमेडी और हॉररमिक्समूवी का मजा ले सकें।

Read Alos

Satymev Jayte 2 Movie

Punit Rajkumar Biography

Brahmastra movie upcoming Movie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *