Biography of Namita Thapar Shark Tank India

By | February 24, 2022
Biography of Namita Thapar Shark Tank India

Biography of Namita Thapar Shark Tank India Namita Thapar Net Worth Earnings billions Dollar

नमस्कार दोस्तों ! हम स्वागत करते हैं आपका इस आर्टिकल में जहां आज हम आपके लिए नमिताथापरशार्क टैंक इंडिया की जीवनी (Biography of Namita Thapar Shark Tank India) से संबंधित सभी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके अंतर्गत हमने नमिताथापर का जन्म (NamitaThapar Birth) से लेकर नमिताथापर का परिवार (NamitaThapar Family),नमिताथापर की शिक्षा और योग्यता (NamitaThapar Education and Qualifications)और नमिताथापर की कमाई (NamitaThapar Net Worth) के साथ-साथ अन्य जानकारियों को भी बताया है। तो आइए जानते हैं इतनी कम उम्र में नमिताथापर ने किस तरह से एक बेहतरीन और जानी-मानी बिजनेसविमेन के रूप में अपनी पहचान बनाई है और इन दिनों शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज हमें दिखाई दे रही हैं।

नमिताथापरशर्क टैंक इंडिया का परिचय (Introduction of Namita Thapar Shark Tank India)

नमिताथापर की जिंदगी हम युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने सफलता की जिन ऊंचाइयों को आज छुआ है, वह वाकई में किसी आश्चर्य से कम नहीं है। नमिताथापर की खास बात यह है कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा आगे बढ़ने के लिए तैयार रहीं। उनके जीवन में कई कठिनाइयां आईं लेकिन उन्होंने कभी अपने घुटने नहीं टेके बल्कि आने वाले मुश्किलों से लड़कर सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ।

नमिताथापर का जन्म (NamitaThapar Birth)

शार्क टैंक इंडिया की जज नमिताथापर का जन्म 21 मार्च 1977 ईस्वी को हुआ था। इनका जन्म भारत के महाराष्ट्र में पुणे शहर में हुआ। वर्तमान समय में इनका निवास स्थान भी पुणे में ही है। साल 2022 में इनकी उम्र 45 वर्ष है। यह हिंदू धर्म से संबंध रखती हैं।

नमिताथापर की शारीरिक संरचना (Namita Thapar Body Structure)

नमिताथापर की शारीरिक संरचना (NamithaThapar body structure) की बात करें तो इनकी लंबाई 5’5” फीट (NamitaThapar height 5’5” feet) है। इनका कुल वजन 56 किलोग्राम (NamitaThapar weight 56 kg) है। नमिताथापर के बालों का रंग हल्का भूरा और आंखों का रंग काला है।

नमिताथापर का परिवार (NamitaThapar Family)

नमिताथापर का परिवार एक व्यवसायिक परिवार है, जहां से इनका पालन-पोषण हुआ। इनका परिवार भी एक हिंदू परिवार है। इनका परिवार काफी शिक्षित परिवार रहा है। नमिताथापर के पिता का नाम सतीशमेहता (NamitaThapar father name Satish Mehta) है, जो एमक्योरफार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक भी हैं। इसके साथ ही नमिताथापर की मां का नाम भावना मेहता (NamithaThapar mother name Bhavna Mehta) है। नमिताथापर के भाई का नाम समितमेहता (NamithaThapar brother name Samit Mehta) है। नमिताथापर के परिवार ने उनका काफी साथ दिया और उनके सपनों को पूरा करने में उनकी खूब मदद की।

नमिताथापर की शिक्षा और योग्यता (NamitaThapar Education and Qualifications)

नमिताथापर अपने स्कूल के प्रारंभिक दिनों से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं और इन्होंने अपनी पाठ्येतर गतिविधियों को बगल में रखकर पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया। यहां तक कि यह अपने समय की टॉपर भी रह चुकी हैं। नमिताथापर ने अपनी पढ़ाई सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय से की, जहां से उन्होंने बी कॉम किया। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की। इतना ही नहीं इनके हायरस्टडीज की बात करें तो नमिताथापर ने एमबीए किया है, जिसे इन्होंने ड्यूक विश्वविद्यालय में फुक्वा स्कूल आफबिजनेस से किया।

नमिताथापर का विवाह (NamitaThapar Marriage)

नमिताथापर की वैवाहिक जीवन की बात करें तो बता दें कि यह विवाहित हैं। नमिताथापर के पति का नाम विकास थापर (NamitaThapar husband name VikasThapar) है, जो एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। नमिताथापर और विकास थापर के दो बेटे हैं जिनका नाम वीर थापर और जय थापर हैं।

नमिताथापरशार्क टैंक इंडिया (NamitaThapar in Shark Tank India)

नमिताथापरशार्क टैंक इंडिया में हमें जज के रूप में भी दिखाई दे चुकी हैं। 2021 में शार्क टैंक इंडिया शो में नमिताथापर एक जाना माना चेहरा हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा शो है, जो अमेरिका में चलाया गया है। इसके अंतर्गत बिजनेस के नए-नए आइडियाज और मॉडल को लिया जाता है एवं उसमें इन्वेस्ट किया जाता है। ठीक उसी तरह यह शो भारत में भी शुरू किया गया है। इस कारण इसे शार्क टैंक इंडिया के नाम से जाना जाता है। इसमें जो इन्वेस्टर्स या ज्यूरीज होते हैं, उन्हें सार्क के नाम से जाना जाता है। नमिताथापर भी इनमें एक हैं।

नमिताथापर की कमाई (NamitaThapar Net Worth)

नमिताथापर का नेटवर्थ की बात करें तो बता दें कि साल 2021 तक नमिताथापर का नेटवर्क 600 करोड़ रहा। नमिताथापरएमक्योरफार्मास्यूटिकल्स की एक कार्यकारी निदेशक भी हैं, जिससे उनकी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा प्राप्त होता है। इसके अलावा वह शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज के रूप में हमें दिखाई दे रही हैं।

नमिताथापर की मनपसंद चीजें (NamitaThaparFavourite Things)

नमिताथापर को देश विदेश की यात्रा करना बेहद पसंद है। इतना ही नहीं उन्हें अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ना भी काफी अच्छा लगता है।

नमिताथापर की सोशल मीडिया प्रोफाइल (NamitaThapar Social Media Profile)

नमिताथापरसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल की बात करें तो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आप इनकी तस्वीरें देख सकते हैं। इसके अलावा इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसकी लिंक नीचे दी गई है –

Instagram : https://www.instagram.com/namitathapar/

Twitter : https://mobile.twitter.com/namitathapar

YouTube : https://youtube.com/c/UnconditionYourself

नमिताथापर के पुरस्कार और उपलब्धियां (NamitaThapar awards and recognition)

नमिताथापर काफी टैलेंटेड और जानी-मानी बिजनेसविमेन रही हैं। अब तक इन्होंने कई पुरस्कार एवं उपलब्धियों को हासिल किया है। बात करें इनके पुरस्कार और उपलब्धियों की तो बता दें कि नमिताथापर ने द इकोनामिकटाइम्सवीमेनअहेडलिस्ट 2017 में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा द इकोनामिकटाइम्स ’40 अंडर फोर्टी’ इंडियाजहॉटेस्टयंगबिजनेसलीडर्सलिस्ट में भी इनके नाम को शामिल किया गया था। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ विश्व महिला नेतृत्व कांग्रेस सुपरअचीवरअवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया गया। बार्कलेजहुरूननेक्स्टजेन लीडर रिकॉग्निशन भी इन्हें प्राप्त हुई।

नमिताथापर से जुड़े रोचक तथ्य (NamitaThapar Interesting Facts)

नमिताथापर से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं, जिन्हें हमने नीचे बताया है –

  • नमिताथापर को बॉलीवुड की फिल्में काफी पसंद हैं। नमिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी से पहले वह बॉलीवुड की सभी फिल्में फर्स्टडेफर्स्ट शो देखा करती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि 1975 में आई फिल्म शोले के दो प्रमुख किरदारों के नाम पर ही उन्होंने अपने दोनों बेटों का नाम जय और वीर रखा है।
  • 2017 ईस्वी में नमिताथापर ने एक एजुकेशन कंपनी की स्थापना की थी, जिसका नाम उन्होंने इंक्रेडिबलवेंचर्स लिमिटेड रखा। इसका मुख्य उद्देश्य 11 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को Entrepreneurship सिखा कर व्यवसाय के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। इस कंपनी की शाखाएं दिल्ली, अहमदाबाद, बैंगलोर, मुंबई और चेन्नई में भी हैं।
  • नवीनाथापर ने 30 दिसंबर 2020 को एक यूट्यूब चैनल बनाया था जिसका नाम Unconditional Yourself with NamitaThaparहै। इसमें उनके टॉक शो के वीडियोअपलोड किए जाते हैं। इस चैनल में कई विशेषज्ञों एवं डॉक्टरों के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और कन्वर्सेशन को दिखाया जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि आपको नमिताथापरशार्क टैंक इंडिया की जीवनी (Namitha Thapar Shark Tank India kijivani)पसंद आई होगी, जहां हमने नमिताथापर से जुड़े सभी बातों एवं उनकी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बारे में आपको बताया है। इस आर्टिकल में आपने नमिताथापर की प्रारंभिक जीवन से लेकर नमिताथापर की कमाई (NamitaThapar Net Worth), नमिताथापर का विवाह (NamitaThapar Marriage),  नमिताथापरशार्क टैंक इंडिया (NamitaThapar Shark Tank India) आदि के बारे में जाना। यदि आपको नमिताथापर की जीवनी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेंटबॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

Read Also

Peeyush Bansal Lanskart Biography

Ashneer Grover Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *