Subsidy on Electric vehicle in up त्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सब्सिडी कैसे ले
भारत में बढ़ते प्रदुषण को लेकर सर्कार चिंतित है और इसी के चलते भारत में और दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वेहिकल बहुत जोर शोर से उपयोग होना शुरू हो चूका है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगीजी द्वारा मंत्रिमंडल की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और मोबिलिटी पॉलिसी २०२२ को मंजूरी दे दी गयी है,इसी के साथ मार्किट में चर्चा का विषय बन गया है इलेक्ट्रिक वाहन आखिर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर आम जनता को क्या फायदा होगा , बताया ये जा रहा है की अगर कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक कार खरीदता है तो उसे एक्स शोरूम प्राइस पर १ लाख रूपये की सब्सिडी मिलेगी , लेकिन इसके लिए कई नियम और शर्ते है जिन्हे पूरा समझना जरुरी है
जैसे ही यह खबर मार्किट में आयी लोगो ने डीलर को कॉल करना और डीलर के यह भीड़ जमा करना शुरू कर दिया , जनता इस सब्सिडी के बारे में मिलने वाले लाभ के बारे में जानना चाहते है, लेकिन उनको इस सब्सिडी के बारे में नहीं बताया जा रहा है तो आईये जानते है इसका लाभ कब और कितना मिलेगा और किसे मिलेगा
इलेक्ट्रिक वेहिकल सब्सिडी पालिसी में क्या फायदे होंगे
- अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे १ लाख रूपये की सब्सिडी मिलेगी लेकिन यह सिर्फ २५००० वाहनों तक ही होगी
- इस पालिसी के तहत अगर कोई व्यक्ति वाहन खरीदता है तो पॉलिसी लागु होने के ३ साल तक रजिस्ट्रशन फीस और रोड टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा,ये रकम भी लगभग १ लाख रुपए तक होगी
- सरकार इस वाहन की खरीदी पर आम जनता को ५००० की जीएसटी की छूट भी मिलेगी
- और दो पहिया वाहन पर सरकार ५००० रुपए की सब्सिडी देगी और यह सब्सिडी केवल १००००० वाहनों पर ही मिलेगी
- उत्तर प्रदेश में खरीदी गयी ४०० इ बसों पर २०००००० तक की छूट मिलेगी
- वही लोडिंग वाहन की खरीदी पर १ लाख का फायदा होगा
- इलेक्ट्रिक रिक्शा और टेम्पो पर यह छूट ५०००० खरीदने वाले को ही मिलेगी और यह रकम १२००० रुपए होगी
- उएह सभी छूट पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी होने के ३ साल तक ही मिलेगा
- एक खुसी की बात यह भी है की अगर उत्तरप्रदेश में इलेक्ट्रिक वेहिकल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगी तो यह छूट ४ और ५ वे साल भी मिलेगी
- दोस्तों आपको यह जानकारी अछि लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये