Sameer Wankhede Biography

By | October 31, 2021
Sameer Wankhede Biography
Sameer Wankhede Biography
Sameer Wankhede Biography

Sameer Wankhede Biography जानिए कौन हैं समीर वानखेड़े? जिनसे थर्राते हैं ड्रग माफिया

Sameer Wankhede Biography In Hindi, Age, Wife, NCB, Father, Wiki (समीर वानखेड़े का जीवन परिचय, समीर वानखेड़े कौन है?, समीर वानखेड़े का परिवार, समीर वानखेड़े की शिक्षा)

Sameer Wankhede Biography-Wiki/Biography

समीर वानखेड़े का जन्म शुक्रवार, 14 दिसंबर 1979 को हुआ था (उम्र 42 साल; 2021 तक) मुंबई, महाराष्ट्र में। इनकी राशि धनु है। Sameer Wankhede अपनी औपचारिक शिक्षा पूरी की, इसके अलावा, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। Sameer Wankhede परीक्षा पास की और 2008 में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में शामिल हुए।

Full Name (पूरा नाम)समीर दयानदेव वानखेड़े
NickName (निक नाम)       समीर
Age (आयु)42 वर्ष (2021)
Profession (पेशा)सिविल सेवक (आई आर एस)
Famous For (प्रसिद्धि)अपने बेबाक़ और बेख़ौफ़ अंदाज के लिए
Sameer Wankhede Biography

Sameer Wankhede Biography – Sameer Wankhede Age & Early Life (समीर वानखेड़े की और प्रारंभिक जीवन) 

समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसम्बर 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक दलित मराठी परिवार में हुआ था और 2021 में समीर वानखेड़े की उम्र 42 वर्ष है। समीर वानखेड़े के पिता दयानदेव वानखेड़े वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक थे और 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी माता ज़ाहिदा वानखेड़े एक गृहिणी थी।

Sameer Wankhede Biography-Sameer Wankhede Wiki (व्यक्तिगत जानकारी)

जन्म दिनांक (DOB)14 दिसम्बर 1979 (शुक्रवार)
जन्म स्थान (Birth Place)          मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह नगर (Home Town)मुंबई, भारत
मातृभाषा (Mother Tongue)मराठी
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)शेडुअल कास्ट
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय (School)ज्ञात नहीं
महाविद्यालय (College)ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education)बेचलर ऑफ़ आर्ट्स (हिस्ट्री ऑनर्स)
राशि (Zodiac Sign)धनु
Sameer Wankhede Biography

Sameer Wankhede Height, Weight

लम्बाईसेंटीमीटर में- 179 मीटर में-1.79 इंच में-   5’ 9”
वज़नकिलो में- 70 पाउंड में- 154.32 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Sameer Wankhede Biography-Sameer Wankhede Career (समीर वानखेड़े का करियर)

  • 2008 – IRS बने
  • 2011 – बिना टैक्स के वर्ल्ड कप नहीं छोड़ा
  • 2013 – मीका सिंह को रोक लिया था
  • 2017 – फिल्म अभिनेत्री से शादी की
  • 2019 – NCB में नियुक्ति
  • 2020 – रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया
  • 2 अक्तूबर 2021 – आर्यन खान को गिरफ्तार किया

Sameer Wankhede Biography-Sameer Wankhede Wife (समीर वानखेड़े की पत्नी)

Marital Status (वैवाहिक स्थिति)विवाहित
1st Wife (पहली पत्नी)डॉ शबाना कुरैशी
2nd Wife (दूसरी पत्नी)क्रान्ति रेडकर वानखेड़े (एक्ट्रेस, फिल्ममेकर, इंटरप्रेन्योर)
Children (बच्चे)   ज़यादा और ज़िया (बेटियाँ)
Sameer Wankhede Biography

Sameer Wankhede Biography – Sameer Wankhede Net Worth (समीर वानखेड़े की नेट वर्थ)

  • एक वेबसाइट के अनुसार समीर वानखेड़े की नेटवर्थ 50 से 70 लाख के बीच हो सकती है।

Sameer Wankhede Family (समीर वानखेड़े का परिवार)

Father (पिता)         दयानदेव वानखेड़े (रिटायर्ड पुलिस अफसर)
Mother (माता)        ज़ाहिदा वानखेड़े
Brother (भाई)नहीं है
Sister (बहन)यास्मिन वानखेड़े (क्रिमिनल लॉयर)
Sameer Wankhede Biography

समीर वानखेड़े से जुड़ी ताजा खबर (Sameer Wankhede Latest News)

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सलाखों के पीछे डालने वाले एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की छवि एक सख्त अफसर की है. कोई भी सेलिब्रिटी सामने कितना भी बड़ा क्यों न हो, समीर वानखेड़े बिना किसी दबाव के अपना काम करते हैं।

समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। आर्यन को समीर ने 2 अक्टूबर 2021 को एक क्रूज पर एक पार्टी पर छापा मारने के बाद गिरफ्तार किया था। समीर के पास ड्रग मामले में खबरों का जबरदस्त नेटवर्क है। उनका जोनल डायरेक्टर बनने के बाद महज दो साल में एनसीबी ने करीब 17,000 करोड़ रुपये के ड्रग और ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। पिछले साल इस मामले को लेकर सुशांत सिंह राजपूत पहली बार सुर्खियों में आए थे। अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिए लगातार सुर्खियों में हैं।

इस बीच सोमवार (11 अक्टूबर 2021) को Sameer Wankhede ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी जासूसी की जा रही है. समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिविल कपड़े पहने दो

पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं. वानखेड़े ने अपनी शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं।

Sameer Wankhede Education (समीर वानखेड़े की शिक्षा)

समीर वानखेड़े ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के निजी स्कूल से पूरी की थी और उसके बाद हिस्ट्री ऑनर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रेजुएशन करने के बाद समीर वानखेड़े सिविल परीक्षा की तैयारी में लग गए और परीक्षा पास भी कर ली। समीर वानखेड़े 2008 के UPSC बैच में थे और परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) डिपार्टमेंट मिला।

Pradhanmantri Gati Shakti Yojana 2021 || Apply Now

Sameer Wankhede Civil Service (प्रशासनिक सर्विस)

Service (सेवा)       इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS)
Batch (बैच)2008
मेजर पोस्टिंग्स    इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंट यूनिट नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
Sameer Wankhede Biography

Sameer Wankhede के बारे में कुछ अनजानी बातें:-

  • समीर वानखेड़े ने बताया कि कई बार सेलेब्रिटीज उनसे बहस करते है, कई बार उन्हें सीनियर्स से शिकायत करने की धमकी भी देते है, लेकिन जब वह उन्हें बताते है कि यहाँ सबसे सीनियर वही है तो फिर चुपचाप लाइन में लग जाते है.
  • एक बार एक दिग्गज क्रिकेटर के एक्टर बेटे और एक अन्य क्रिकेटर की पत्नी से भी फाइन ना भरने को लेकर समीर वानखेड़े की बहस हो चुकी है | इसके बाद Sameer Wankhede ने उन्हें टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने की बात कह दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ और उन्होंने फाइन भरा |
  • साल 2013 में समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड गायक मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था |
  • समीर वानखेड़े नियमों को लेकर कितने सख्त है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने साल 2011 में सोने से बनी क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी को ड्यूटी चार्ज का भुगतान करने के बाद ही मुंबई हवाई अड्डे से जाने दिया था |
  • साल 2010 में महाराष्ट्र सेवा कर विभाग में तैनाती के बाद समीर वानखेड़े ने लिए बॉलीवुड की 200 मशहूर हस्तियों समेत 2500 लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की |
  • समीर वानखेड़े के रहते हुए दो साल में 87 करोड़ रुपये का राजस्व भी सरकारी खजाने में जोड़ा था, जो मुंबई में एक रिकॉर्ड है |
  • साल 2021 में समीर वानखेड़े के नेतृत्व में NCB ने मुंबई में एक पैसेंजर क्रूज शिप पर छापा मारा और एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया | इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। NCB ने इस मामले में शाहरुख़ खाने के बेटे आर्यन खान सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया था |
  • DAKOR MANDIR TIME TABLE || DAKOR KI PURI JANKARI HINDI 2021|| DAKOR KAISE JAYE || डाकोर मंदिर की पूरी जानकारी || दर्शन टाइम टेबल || डाकोर मंदिर की रोचक जानकरी हिंदी 2021

समीर वानखेड़े से सोशल मीडिया पर जुड़े

  • समीर वानखेड़े की पत्नी इंस्टाग्राम अकाउंट – विजिट करे
  • फेसबुक अकाउंट – विजिट करे
  • ट्विटर अकाउंट – विजिट करे
  • यूट्यूब चैनल – विजिट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *