Postpe application kya hai in Hindi |Postpe App Owner

By | May 22, 2022
Post pe application kya hai in hindi

Postpe application kya hai in Hindi

Postpe का सीधा मतलब होता है उधार पैसे लेना और पेमेंट बाद में करना। Postpe नए जमाने का क्रेडिट कार्ड है। इसे buy now pay later के नाम से जाना जाता है।

इसके जरिए पैसे ना होने पर भी आप shopping कर सकते हैं। इसमें online या offline payment कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आप दोस्तों या रिश्तेदारों को online पैसे send कर सकते हैं। यदि आप समय पर Postpe को पैसे चुका देते हो तो आपको किसी तरह का कोई भी ब्याज नहीं देना होता है।

यह तो रही Postpe application kya hai in Hindi की संक्षिप्त जानकारी, अब हम आगे बताने वाले हैं इस एप्लीकेशन के बारे में और भी कई महत्वपूर्ण बातें यानी कि Postpe App Review in Hindi, जिसके अंतर्गत Postpone uses, Postpe app Owner और Postpe mein online apply kaise karen आदि की जानकारी शामिल है।

सबसे पहले तो बता दें कि Postpe एप्लीकेशन की मदद से लोन मिलती है। इस लोन का प्रयोग आप 4 तरह से कर सकते हैं –

DOWNLOAD POST PE

1. Payment by physical card

2. Online card payment

3. QR code payment

4. Send money to mobile number

Postpe App Owner कौन हैं?

Postpe एप्लीकेशन के मालिक Ashneer Grover हैं।

Postpe का उपयोग करने से क्या लाभ है?

Postpe ke labh की बात करें तो ये निम्नलिखित हैं –

  • Postpe का उपयोग कर आप QR और और कार्ड  दोनों कारको के माध्यम से online खर्च कर सकते हैं।
  • Postpe का उपयोग कर ऐप और कार्ड से आप अपनी पसंद के भुगतान form factor के साथ लाखों व्यापारियों को भुगतान कर सकते हैं।
  • जब आपकी बकाया राशि का भुगतान करने का समय आता है तो आप अपनी पसंद की अवधि के साथ बकाया राशि को ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें आप रोमांचक कैशबैक और पुरस्कार भी जीत सकते हैं।

Postpe के लिए कैसे अप्लाई करें?

आइए जानते हैं कि postpe की सुविधा पाने के लिए एप्लीकेशन देने के बारे में। काफी कम लोगों को How to apply for postpe? के बारे में पता होता है। जिन्हें नहीं पता कि Postpe ke liye online apply kaise karen? वे निम्नलिखित प्रक्रिया अपना सकते हैं –

  • Postpe का काम पूरी तरह से online प्रक्रिया द्वारा होता है। तो सबसे पहले Postpe app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर KYC (Know Your Customer) करवा कर इसे वेरीफाई कर लें। इसमें आपको आधार और पैन कार्ड का details fill करनी होगी।
  • वेरीफाई करने के बाद आखरी में आपको अपनी एक सेल्फी लेनी होगी और इस तरह आपका KYC पूरा हो जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि आपको तुरंत Postpe की सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि Postpe कुछ दिनों में जांच करके आपकी credit limit तय करेगा। उसके बाद आपका account approve हो जाएगा।

Postpe अकाउंट चालू होने के बाद क्या करें?

Postpe अकाउंट चालू होने के बाद आपको Postpe कार्ड का नंबर मिलेगा। इसमें किसी भी क्रेडिट कार्ड की तरह expiry date और cvv (card verification value) नंबर होगा, यह आप Postpe में देख सकते हैं। इसी के आधार पर आप online payment कर सकते हैं। दुकानों पर पेमेंट करने के लिए आप फिजिकल कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। आप QR Card के जरिए दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए दुकानदार के पास कोई भी  Qr code हो सकता है।

यदि आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार को मोबाइल से पैसे भेजने हैं, तो उसके दोस्त रिश्तेदार के पास उनके मोबाइल में Phone Pay ऐप होना जरूरी है। फिर आप बस मोबाइल नंबर डालकर Postpe के जरिए पैसे भेज सकते हैं। इस तरह आप पूरे 1 महीने तक पेमेंट कर सकते हैं।

Postpe पर क्रेडिटलिमिट क्या है?

Postpe पर क्रेडिटलिमिट हजार रुपए से शुरू होती है और अप्परलिमिट आपकी साख को देखकर ही तय की जाएगी कि आप कितना कमाते हैं या आपकी सैलरी कितनी है, आप समय पर लोन चुकाते हैं या नहीं। आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए आपकी क्रेडिटलिमिट भी बढ़ाई जा सकती है और एक महीना पूरा करने के बाद Postpe पूरे पैसे का टोटल करके आपको बिल भेज देगा। बिल का पेमेंट करने के लिए Postpe 5-6 दिन देता है। यदि आप बिल समय पर चुका देते हैं तो आपको कोई ब्याज देना नहीं होता है। यदि आप बिल भरने के कंडीशन में नहीं हैं, तो आप बिल अमाउंट को EMI में convert कर सकते हैं। फिर आपको बिल की डेट पर पेमेंट करना होगा और 1.5% इंटरेस्ट हर महीने देनी होगी।

यदि आप न तो बिल पे कर पाते और न बिल EMI में कन्वर्ट करते हैं, तो आपको लेट फीस लगेगी। यह एक तरह का ब्याज ही है, जिसमें 0.1% per day लगेगा। यदि आप क्रेडिटलिमिट को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको 2% चार्ज लगेगा।

बता दें कि क्रेडिट कार्ड कंपनी late payment fees और व्याज दोनों लेती है लेकिन Postpe late payment fees के नाम पर सिर्फ interest लेता है। यदि आप Postpe को आप महीने भर के खर्चे या टाइम पर  payment  करते हैं तो पोस्ट पर कोई बेनिफिट नहीं होता है।

Postpe के income EMI और late payment fees मतलब ब्याज से ही होता है, जो लोग समय से बिल चुकता नहीं करेंगे, उनसे ही कमाई होगी। Postpe account खुलवाने के लाभ बहुत अधिक हैं। इसके अंतर्गत जितने ज्यादा अकाउंट खुलवाएंगे, पोस्ट पर आपको 5% तक रेफरलcashback मिलती है।

Postpe ऐप के बारे में जानने योग्य जरूरी बातें –

  • Postpe App के द्वारा आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। इसे buy now pay later के नाम से जाना जाता है।
  • Postpe App की मदद से आपके पास पैसे न होने पर भी आप पेमेंट या शॉपिंग कर सकते हैं।
  • Postpe App क्रेडिटलिमिट हजार रुपए से शुरू होती है और अप्परलिमिट आपकी आय को देखकर ही तय की जाती है।
  • यदि आप Postpe App का बिल समय से चुका देते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है ।
  • यदि आप Postpe App का बिल पे करने के कंडीशन में नहीं हैं, तो आप बिल की राशि को EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसमें आपको बिल की date पर पेमेंट करना होगा और 1.5% इंटरेस्ट महीने में देना होगा।
  • यदि आप न तो बिल पे कर पाते हैं न बिल को EMI में कन्वर्ट करते हैं, तो आपको late fees लगेगी। बता दें कि यह एक तरह का ब्याज ही है, जिसमें 0.1% per day के हिसाब से ब्याज लगेगा।
  • यदि आप चाहते हैं कि क्रेडिटलिमिट को बैंक में ट्रांसफर
  • करें, तो आपको 2% तक charge लगेगा।
  • Postpe App के account खुलवाने के फायदे की बात करें तो आप इसमें जितने ज्यादा अकाउंट खुलवाएंगे, Postpe App आपको 5% कैशबैक देगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने Postpe एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसके अंतर्गत Postpe app review, Postpe app kyahai, Postpe app Owner, Postpe credit limit, Postpe online apply kaise karen आदि की जानकारी शामिल है। यदि आप ऐसे ही अन्य एप्लीकेशन के रिव्यु या उनसे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंटबॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *