HDFC Bank Millennia Credit Card | HDFC बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड: फ्यूल भरवाने से लेकर शॉपिंग तक, मिलते हैं बंपर रिवॉर्ड पॉइंट्स; जानें और क्या फायदे

By | November 21, 2022
HDFC Bank Millennia Credit Card

HDFC Bank Millennia Credit Card

आज का हर किसी की पास क्रेडिट कार्ड होता है और आज हम आपको ऐसे ही एक बहुत अच्छे कार्ड के बारे में बताएँगे और पुरे विस्तार से उस कार्ड के बारे में बात करेंगे, दोस्तों आज हम बात करेंगे एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे, मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एक कैशबैक देने वाला कार्ड है जिसका उपयोग आप किसी भी प्रकार के भुगतान के लिए कर सकते है, इस कार्ड से आप कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट भी कर सकते है

एचडीएफसी बैंक देश की एक बहुत बड़ी बैंक है इसलिए ज़्यदातर लोगो का इस बैंक पर विश्वास अटूट है आज हम इस मिलनीया कार्ड के बेनिफिट ऑफर चार्जेज फीस सबके बारे में विस्तार से जानेंगे

HDFC Millennia Credit Card benefits

  • इस कार्ड के माध्यम से अगर आप पेजैप और और स्मार्टबाय से अगर शॉपिंग और खरीददारी करते है मिनिमम कैशबैक ७५० रुपए का ही मिलेगा , उन्हें ५% कैशबैक मिलता है,लेकिन इसके लिए आपको मिनिमम २००० का ट्रांसिकसन करना जरुरी है|
  • अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे है तो इसकी लिमिट ७५० से १००० होती है|
  • अगर आप इसका उपयोग किसी दूसरे प्लेटफार्म पर करते है तो आपको 2.5% कैशबैक मिलता है लेकिन उसके लिए भी आपको २००० तक का ट्रांसिकसन करना जरुरी है और कैशबैक अधिकतम ७५० तक ही मिलेगा
  • अगर आप किसी अन्य वॉलेट में पैसा ऐड करते है तो आपको 1.5% कैशबैक मिलता है और मैक्सिमम सर्विस चार्ज २५० रुपए लगता है
  • इस कार्ड के माध्यम से आप १ साल में ८ बार डोमेस्टिक लाउंज उपयोग कर सकते है|
  • अगर इस कार्ड के माध्यम से आप ३ महीने या ९० दिन में ३०००० रुपए का खर्च या शॉपिंग करते है तो इस कार्ड की फीस माफ़ हो जाएगी आपको कोई भी फीस नहीं भरना पड़ेगी|
  • अगर आप फर्स्ट ९० दिन के अंदर १००००० का उपयोग कर लेते है तो आपको १००० रुपए का कैशबैक वाउचर मिलेगा और यह पहले साल ही मिलेगा|
  • अगर आप इ एम् आयी के माध्यम से कुछ खरीदते है तो भी आपको कैशबैक मिलेगा

Fees & Charges: –

अगर आप इस कार्ड को लेते है तो आपको इसकी जोइनिंग फीस और वार्षिक चार्जेज १००० रुपए + जीएसटी है और अगर आपको यह ऑफर में मिलता है जैसे प्री अप्प्रूड मिलता है तो आपको कोई चार्जेज नहीं लगते है

  • १००० रुपए जोइनिंग फीस भरने के बाद आपको कैशबैक मिलेगा वो पॉइंट के रूप में मिलेगा जिसकी वैल्यू भी एक १००० के बराबर होती है|
  • अपने ही कैशबैक पॉइंट को विथड्रॉ करने के लिए भी ९९+ जीएसटी चार्ज देना होगा|
  • इस कार्ड पे लगने वाला ब्याज की दर 3.49% है
  • अगर इस कार्ड से कॅश निकलते है तो आपको 2.5% या ५०० जो ज्यादा है वो चार्ज लगेगा
  • अगर आप इस का उपयोग अपनी लिमिट से ज्यादा उपयोग करते है तो आपको ५०० रुपए चार्जेज देना होगा|
  • देरी से पेमेंट जमा करने पर ० से लेकर १३०० रुपए चार्जेज लगेगा|
  • हमें कैशबैक हमेशा पॉइंट के रूप में मिलेगा यह कभी भी कॅश के रूप में नहीं मिलेगा,और आपको अगर अपने पॉइंट रिद्दिम करने के लिए मिनिमम २५०० पॉइंट होना चाहिए और १ पॉइंट की वैल्यू १ रुपए के बराबर होती है , और अगर आप इन पॉइंट को शॉपिंग या होटल टिकट बुकिंग या कही और उपयोग करते है तो आपके पॉइंट की वैल्यू 0.30 पैसा होती है|
  • किसी भी पॉइंट की वैलिडिटी सिर्फ १ वर्ष की होती है|

Insurance Coverage: –

अगर आपके इस कार्ड से कोई फ्रॉड लेनदेन हो जाता है और अगर आप अपने इस लेनदेन के बारे में बैंक के हेल्पलाइन में कॉल कर के इसकी सुचना करते है तो आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है मतलब जो गलत लेनदेन हुआ है वो बैंक आपको वापस लोटा देगी

Eligibility Criteria:

  • कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो वह यह कार्ड ले सकता है|
  • जिस व्यक्ति की उम्र मिनिमम २१ और अधिकतम ६० वर्ष है वह व्यक्ति आवेदन कर सकते है|
  • अगर आप नौकरीपेशा है तो आपकी मासिक आवक २५००० रुपए होना चाहिए और अगर आप व्यवसाय करते है तो आपकी वार्षिक आवक ६००००० रुपए होना चाहिए तब ही आप आप इस कार्ड का आवेदन कर सकते है|

अगर आप कोई भी जॉब नहीं करते और आपको यह कार्ड लेना चाहते है तो भी आप ले सकते है आईये जानते है आप कैसे ये कार्ड ले सकते है

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में आपको १०००० रुपए से सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा
  • आपके अकाउंट में निरंतर लेनदेन होते रहना चाहिए|
  • बैंक में एक अच्छी वैल्यू बनाने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड से इ एम् आई से कुछ खरीदना होगा और उसका टाइम से पेमेंट करना होगा|
  • इन ३ बातो का ध्यान रखने के बाद आपके बैंक को ये मालूम हो जायेगा की आप अपने क्रेडिट कार्ड का भी पेमेंट टाइम से कर सकते है तो आपको यह कार्ड मिल जायेगा|

HDFC Millennia Credit Card कैसे ले ? | HDFC Millennia Credit Apply Online

Offline Process

अगर आप ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से आप कार्ड लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है वह से आपको एक फ्रॉम दे दिया जायेगा और आपको वह फ्रॉम भरकर अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे और सैलरी स्लिप या ITR देंना होगा फिर अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपको कुछ ही दिन में क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा|

Online Process

ऑनलाइन प्रोसेस के लिए आपको एच डी ऍफ़ सी बैंक के वेबसाइट पे जाना है और वह से आप इसे Apply सकते है

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी धन्यवाद

क्रेड एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए | Cred Application Kya hai | Cred Application Se paise kaise Kamaye (helpinghindi.com)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *