Nira App Kya hai Nira App se loan kaise lete hai
Nira App Kya hai Nira App se loan kaise lete hai मान लीजिए अचानक आपको पैसों की जरूरत पड़ गई और आपके पास बैंक के चक्कर लगाने का भी टाइम नहीं है, तो आज हम बताने वाले हैं personal instant loan घर बैठे लेने के बेहद ही आसान उपाय के बारे में, जिसमें आपको न बैंक जाने की जरूरत है और न ही किसी से मांगने की। आज के समय में कई ऐसे लोन एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिससे आप बिना कहीं गए आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं। हम बात करने वाले हैं Nira App के बारे में, जिसके बारे में पूरी जानकारी यहां उपलब्ध करवाई गई है –
Nira App Kya hai ?
दोस्तों, यह एक बेहतरीन और Digital Loan Lending Platform है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन 5 हजार से लेकर 10 हजार तक का Instant Personal Loan ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपका loan interest भी बहुत कम लगता है।
Nira App ke malik Kaun hain?
Rohit Sen और Nupur Gupta नामक दो उद्योगपतियों ने Nira App की नींव रखी, ये दोनों बहोत अच्छे Financial Expert हैं। यह App आप Play Store से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप ने Google Play Store प्लेटफार्म पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त की। Nira App के आने के बाद लगभग 1मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल पर इसे install भी किया है।।
Nira App se loan kaise len ?
Nira App से लोन प्राप्त करने के लिए step by step process follow करके आप सरलता से लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Nira App se instant loan प्राप्त करने की प्रक्रिया –
Step 1 – सबसे पहले Nira App को Google Play Store से अपने फोन में इंस्टॉल करें।
Step 2 – इसके पश्चात App को खोल कर भाषा का चुनाव करके ok पर क्लिक करें।
Step 3 – आगे Loan Amount और Tenure Select कर EMI Calculate कर लें और आगे की Process को जारी रखें।
Step 4 – इतना करने के पश्चात Nira App से जुड़े कुछ Question आपके सामने आएंगे, आप उसे अच्छे से पढ़ने के पश्चात Apply Now क्लिक करें।
Step 5 – ध्यान रखेंगे Nira App जो है वह आपसे पहले ही Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS आदि को Access करने के लिए अनुमति मांगता है। अगर आप इस बात की अनुमति देते हैं तो Privacy Policy के बॉक्स में टिक करके Okay, I Understand पर क्लिक कर आगे बढ़े।
Step 6 – इसके पश्चात अब आप वहां अपना phone number डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक अवश्य ही होना चाहिए।
Step 7 – अब आप आपके mobile में आए OTP को Verify करके वहां Register पर क्लिक करें।
Step 8 – अब आप लोन लेने के लिए अपने Personal Information को डालें, जैसे कि आप क्या करते हो, Salaried हो या Self Employee आदि निम्नलिखित है –
Monthly salary
आप अपना वेतन कैसे लेते हैं Cash या Bank
आपका नाम जो आपका identity card में हो
Birth date, gender
Email, phone number
Pin code, Marital Status
अपने काम में आपका experience
आपके Store या Organization का Name
लोन लेने की वजह, लोन लेने की राशि
इतना fill करने के बाद आप आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए क्लिक करें।
Step 9 – अगर आपका documents यहां submit हो जाता है और आप लोन लेने के योग्य पाए जाते हैं तो KYC पूरी करवाने के पश्चात 24 घंटों के भीतर ही आपकी लोन की राशि bank account में चली आएगी। लेकिन अगर किसी कारणवश आप लोन लेने के योग्य नहीं पाए गए तो 2 महीने के पश्चात ही आप फिर से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रकार आप Nira App से loan प्राप्त कर सकते हैं।
Nira App se loan Lene ki yogyata kyaa hai ?
Nira App से लोन लेने हेतु आपमें कुछ प्रमुख योग्यता होनी चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है –
• Indian citizenship
• Age limit 22 से 59 साल
• Monthly income कम से कम 12 हजार होना चाहिए
• Income ka source
• अपने काम में कम से कम 6 महीने का experience
• आपका सिबिल स्कोर 681 से कम नहीं होना चाहिए
अगर आप में यहां दी गई सारी योग्यताएं नहीं है तो आपको Nira App से लोन प्राप्त नहीं होगा।
- Nira App keliye important documents kyaakyaahai?
Nira App से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना आवश्यक है जैसे-
• Aadhar card
• Pan card
• बीते 3 महीने की salary slip या bank statement
• Selfie
Nira App se kitna loan mil saktahai ?
आपको Nira App से minimum 5,000 रु. तथा maximum 1 लाख तक का लोन प्राप्त हो जाएगा। बता दें कि शुरुआत में आपको लोन की राशि कम मिल सकती है लेकिन दो से तीन बार EMI चुकाने पर आपका Loan Amount बढ़ जाएगा।
Nira App ka rate of interest kitnahai ?
दोस्तों, यह लोन लेने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां आपको प्रतिमाह 2 से 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर आसानी से personal loan प्राप्त हो जाता है।
Nira App se kitnesamaykeliye loan miltahai ?
Nira App से लोन लेने से आपको 3 महीने से 24 महीने तक भुगतान करने की अवधि मिल जाती है, इसके अंदर आप अपना लोन चुका सकते हैं। साथ ही बता दें कि आप अपना Tenure अपनी लोन ली गई राशि और आय के आधार पर decide कर सकते हैं।
Nira App ki features kyaakyaahai?
Nira App की विशेषताओं की बात करें तो इसे निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है –
• इस एप्लीकेशन की मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
• Nira App की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार की कागजी करवाई की जरूरत नहीं होती है।
• इस एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई करने पर eligible पाए जाने पर अप्लाई के 24 घंटे के अंदर लोन सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
• 6 महीने का experience होने पर no CIBIL score की सुविधा आपको प्राप्त होती है।
• इस एप्लीकेशन में no guarantarया Collateral की सुविधा भी मौजूद है।
• इस एप्लीकेशन में KYC complete होने पर लोन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
दोस्तों, आशा है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी और यह आपके लिए आगे बहुत ही लाभदायक भी रहेंगी। हमने यहां Nira App से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त करा दी है जैसे- Nira App kyahai in Hindi साथ ही Nira App review 2022 in Hindi का भी जिक्र किया है। इसके साथ ही साथ जरूरी दस्तावेज, ब्याज दर इत्यादि सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी है।
Disclaimer :
जैसा कि हमने आपको बताया Nira App मुख्य रूप से Digital Loan Lending Platform है, जिसने लोन की सुविधा आसानी से प्राप्त हो जाती है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से लोन ले सकते हैं लेकिन इसके बारे में दी हुई जानकारी पाठकों के शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए है। हम इस लोन एप्लीकेशन से संबंधित किसी भी तरह की जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं। इसलिए सोच समझ कर अपने जोखिमों पर ही इस तरह के अन्य लोन एप्लीकेशन से लोन लें।