Mahakali Mandir Pavagadh Darshan Time Stay Distance
अगर आप गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है , आज में आपको महाकाली मंदिर पावागढ़ के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिसमे आपको दर्शन का रिमे आरती का समय कब आना चाहिए कहा से आपने चाहिए और कहा रुकना चाहिए ये साडी जानकारी दूंगा , अगर आप भी माताजी के दर्शन करना चाहते है और प्राकतिक सुंदरता भी देखना चाहते है तो आपको यह घूमने आना चाहिए | पावागढ़ गुजरात के प्राकृतिक आकर्षण और खबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ-साथ धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व भी रखता है।
मान्यता और महत्त्व
गुजरात के पंचमहल जिले में स्तिथ पावागढ़ मंदिर महाकाली माता का मंदिर हलोल के पास एक ८०० मीटर ुचे पहाड़ पर स्थित है, यह की मान्यता है की भगवन विष्णु के चक्र से माताजी का वक्षस्थल काट कर यह गिरा था कुछ लोग मानते है की पैर का अंगूठा गिरा था इसके अल्वा यह भी कहा जाता है की महर्षि विश्वामित्र यहाँ पर माता मकहली की तपस्या की थी और उन्होंने ही इस शक्ति पीठ स्थल पर माता जी की मूर्ति की स्थापना की थी
चैत्र और शारदीय नवरात्री पर इस मंदिर में देश के कोने कोने से श्रद्धालु आते है और बहुत ही भीड़ रहती है। यह पर लोग पेडल चलकर भी आते है , लोगो में इस मंदिर के प्रति बहुत श्रद्धा है
दर्शन भी पर्यटन भी
गुजरात का यह मंदिर किसी आश्चर्य से काम नहीं है , मान्यता है की यह मंदिर ५१ शक्ति पीठ में से एक है। इसके अलावा यह मंदिर धार्मिक महत्त्व तो है ही लेकिन यह मंदिर जहा स्तिथ है वह ८०० मीटर ुचे पहाड़ पे है और इसे काट कर रास्ता बनाया गया है जो देखने में बहुत ही मनमोहक है| इन ही प्राकतिक द्रश्यो के देखकर ही यह लगता है की यह जगह धार्मिक और प्रयत्न के लिए भी बहुत मायने रखती है।
अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थल
पावागढ़ से लगभग २ किलोमीटर दुरी पर नौलक्खा कोठार हिल स्टेशन है ये अपने एडवेंचर के लिए जाना जाता है इसके अलावा यह स्थल इतिहास से लगाव रखने वाले लोगो के लिए यह स्थल बहुत ही लोकप्रिय है। पावागढ़ से ३ किमी दूर चम्पानेर पावागढ़ के पुरातत्व पार्क प्राचीनकाल और हिन्द वास्तुकला के लिए विख्यात है पावागढ़ का किला 5 किमी जेन मंदिर 5.5 किमी और लुकसीला मंदिर 5.5 किमी पर स्तिथ है
पावागढ़ जाने का मौसम | which weather is best to pawagadh mandir tour
अगर आप भी अपने बच्चो और परिवार के बुजुर्गो के साथ यह जाना चाहते है तो गर्मी के मौसम में प्लान न करे क्योकि यह गर्मी ४० डिग्री रहती है तो आप गर्मी के लावा किसी भी मौसम में यह आ सकते है
बारिश के मौसम में यह तूफान और बढ़ जैसे हालत के कारन आप बारिश में भी पहले जांच पड़ताल कर लेवे की मौसम केसा है अगर बारिश जयदा नहीं है तो आप बारिश के मौसम में आईये आपको स्वर्ग की अनुभूति होगी
पावागढ़ मंदिर कैसे पहुंचे | how to reach Pawagadh temple
देश के किसी भी जगह से यहाँ आने के लिए यातायात के साधन में जैसे हवाई जहाज ट्रैन बस सबकुछ मौजूद है जिस से आपको यह पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगीरेल से पावागढ़ कैसे पहुंचे
रेल से पावागढ़ कैसे पहुंचे | how to reach pawagadh by train
रेल से पावागढ़ आने के लिए वड़ोदरा सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है इसकी दुरी मात्र ५० किमी है फिर वड़ोदरा से आप किसी भी स्थानिक वहां से पावागढ़ जा सकते है
हवाई जहाज से पावागढ़ कैसे पहुंचे | how to reach Pawaghadh by Aeroplan
अगर आप प्लेन से आने का सोच रहे है तो आप यह से १९२ किमी दूर अहमदाबाद सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है यह से आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बस से पावागढ़ जा सकते है
DAKOR MANDIR DARSHAN TIME TABLE || DAKOR KI PURI JANKARI HINDI 2022|| DAKOR KAISE JAYE
सड़क मार्ग से पावागढ़ कैसे पहुंचे | How to reach Pawagadh by Road
सड़क मार्ग से जाने के लिए यह डेस्क के हर कोने से आपको वड़ोदरा या अहमदाबाद आना है फिर आपको वह से सरकारी बस में या प्राइवेट लक्जरी बस में सफर करके आप पावागढ़ पहुंच सकते है
तो दोस्तों आपको ये जानकारी किसी लगी आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है और अगर आपको यह आने में कोई प्रॉब्लम या परेशानी होती है तो आप मुझे कमेंट कर के जानकारी ले सकते है में वड़ोदरा में ही रहता हु तो आपकी जरूर मदद करूँगा धन्यवाद