Weight lifting Champion BidyaraniDevi biography in Hindi

By | July 31, 2022
Weight-lifting-Champion-BidyaraniDevi-biography-in-Hind

Weight lifting Champion BidyaraniDevi biography in Hindi

दोस्तों, आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में जहां हम बात करने वाले हैं देश को गौरवान्वित करने वाली बिद्यरानी देवी के बारे में। इस पोस्ट के अंतर्गत हम जानेंगे बिद्यरानी देवी की जीवन परिचय हिंदी में (Bidyarani Devi biography in Hindi)। दरअसल राष्ट्रमंडल भारोत्तोलनचैंपियनशिप (Commonwealth Weightlifting championship) में 55 किलोग्राम भार उठाकर silver medal जीतने वाली भारतीय महिला बिद्यरानी देवी है। बिद्यरानी देवी की जीवनी (Bidyarani Devi kijivani)में हम बताएंगे कि किस प्रकार इन्होंने अपने करियर को स्टार्ट किया और किन मुश्किलों को पार करते हुए आज नए-नए मुकाम हासिल कर रही है और भारत के लिए बहुत सारे मेडल भी जीत रही है। तो आइए जानते हैं विद्यारानी देवी का जीवन परिचय(Biography of Bidyarani Devi in Hindi) –

बिद्यरानीदेवी का प्रारंभिकजीवन (BidyaraniDevi Early Life)

दोस्तों यदि आप नहीं जानतेकिBidyaraniDevi kaunhaiतो बता दें किबिद्यरानी देवी भारत की एक ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने न केवल विश्व में अपना नाम ऊंचा किया बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिकों का सर ऊंचा किया है। ऐसी महान भारतीय भारोत्तोलक (weightlifter) बिद्यरानी देवी का जन्म 27 जनवरी साल 1999 में हुआ। इनका जन्म भारत के मणिपुर में हुआ।

बचपन से ही इन्होंने अपने जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया और भारोत्तोलन (weightlifting) इनका बचपन से ही प्रिय खेल रहा है। इसी कारण इन्होंने इसी फील्ड में अपनी करियर बनाने की सोची। आज इन्होंने संघर्ष करके ना केवल अपनी मंजिल को हासिल किया बल्कि बहुत सारी चैंपियनशिपसिल्वरमेडल और गोल्डनमेडल जीतकर सबको गर्व महसूस करवायी है।आइए जानते हैंCommonwealth Weightlifting ChampionshipBidyaraniDeviके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें –

बिद्यरानी देवी काकरियर (Bidyarani Devi Career)

बिद्यरानी देवी अपनी कमियों पर पूरा ध्यान देती थी और खुद पर भरोसा कर करती थी, इसी कारण उन्होंने बहुत सारे मेडल हासिल किए और अपने मंजिल की राह आसान बनाई। इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाली कॉमनवेल्थगेम्स 2022 में 55 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पद हासिल किया। इसके साथ ही क्लीन एंड जर्ककंपटीशन में 116 किलोग्राम भार उठाकर एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाया। इसके अलावा उन्होंने 202 किलोग्राम भार उठाकर स्नैच और क्लीन एंड जर्क में भी मेडल हासिल किया। इसी प्रकार उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और आज पूरे विश्व में एक मिसाल बन रही है।

बिद्यरानी देवी की उपलब्धि (Achievements of Bidyarani Devi)

भारत को सम्मान महसूस कराने वाली महिला बिद्यरानी देवी ने अपनी मेहनत और लगन से लगातार सफलता को प्राप्त की है। इन्होंने World Weight lifting ChampionshipऔरCommon wealth Weigh tlifting Championshipके अलावा बहुत सारे चैंपियनशिप मैचों में गोल्डन, सिल्वर जैसी बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त की, जो कुछ इस प्रकार हैं :-

• साल 2019 में Commonwealth Weightlifting Championship स्वर्ण पदक

• 2021 में Commonwealth Weightlifting Championship में सिल्वर पदक

• साल 2021 में ही WorldWeightliftingChampionshipमैच में क्लीन एंड जर्क में भी golden medal

• साल 2022 में Commonwealth Games में रजत पद

वेटलिफ्टिंगचैंपियनशिप में बिद्यरानी देवी का शानदार प्रदर्शन (Bidyrani Devi’s splendid performance in Weightlifting Championship) –

Weight lifting champion BidyaraniDevi के बारे में बात करें तोबिद्यरानी देवी लगातार अपने प्रदर्शन से भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा कर रही हैं। इन्होंने स्नैच मैच में रजत पद मिला, साथ ही क्लीन एंड जर्क मैच में भी गोल्डमेडल भी जीता। कॉमनवेल्थवेटलिफ्टिंगचैंपियनशिप में अपने शानदार परफॉर्मेंस से बिद्यरानी देवी ने सारे खिलाड़ियों को पछाड़कर रजत पदक भी हासिल किया।

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में बिद्यरानी देवी ने 198 (84+114) किलोग्राम का भार उठाकर सिल्वर पदक हासिल किया। इस मैच में नाइजीरिया की आदिजातओलारिनोय ने 203 किग्रा (90+113) भार उठा कर पहले नंबर पर आयी, आदिजात से आगे जाने में बिद्यरानी थोड़ी सी ही चुक गई, लेकिन बिद्यरानी की कामयाबी वाकई बेमिसाल है।

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ने अपने नियमों के अनुसार उन्हें क्लीन एंड जर्क प्रतियोगिता में 114 किलोग्राम यानी कि सबसे अधिक भार उठाने के लिए स्वर्ण पदक दिया गया। इससे पहले बिद्यरानी देवी की थोड़ी सी चूक के कारण वर्ल्डचैंपियनशिप में चौथे नंबर पर आ गयी, इसलिए वहां  bronze medal नहीं जीत सकी।इस बार ताशकंद में वर्ल्डचैंपियनशिप और कॉमनवेल्थचैंपियनशिप दोनों एक ही साथ आयोजित की जा रही है। अब यह देखने में दिलचस्प होगा कि बिद्यरानी देवी इस बार क्या कमाल दिखाती हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। Biography of Bidyrani Devi in Hindi के जरिए आपको इनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारियां मिल गई होंगी। इस पोस्ट में हमने बिद्यरानी देवी का प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके करियर, सफलता से लेकर वर्तमान में जीती विश्व चैंपियन तक जिक्र किया है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी बिद्यारानी देवी के बारे में जानकारी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *