Emergency Movie Review in Hindi
नमस्कार दोस्तों! KanganaRanautकी फिल्म Emergency इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। हिंदी में बनी इस फिल्म में आपको सच्ची लेकिन अनदेखी घटनाओं के बारे में जानने को मिलेगा। Emergency movie review in Hindiके इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म Emergencyके बारे में बताएंगे,इसलिए लास्ट तक आर्टिकल जरूर पढ़ें।
यदि आप बॉलीवुडएक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म में कंगना लीडरोल प्ले कर रही हैं।इसके अंतर्गत इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होंगी। इस आर्टिकल में Emergency movie cast और Emergency movie release dateसे लेकर Emergency movie director, writer, creator और producer के बारे में भी आप जानेंगे।
बता दें कि यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन Emergency movie first look teaser trailer outहो चुका है। ऐसे में इसके बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फर्स्ट लुक आउट में यह भी देखा गया कि कंगना एक दमदार लुक में दिखाई देंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस फिल्म को online mode में देखना चाहते हैं, तो Disney+Hotstarके जरिए देख सकते हैं। यदि आपके मन में सवाल है कि Emergency movie online kaise dekhe तो बता दें कि इस फिल्म को देखने से जुड़ी सारी जानकारी हमने नीचे दी है। इसके अलावा आप इंटरनेट के द्वारा भी Emergency full movie download kaisekrenके बारे में भी हमने बताया है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं Emergency movie review in Hindi के बारे में, जो कुछ इस तरह से है –
कंगना रनौत बनी इंदिरा गांधी (Kangana Ranaut turns out to be Indira Gandhi)
दोस्तों, सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी के रूप कंगना रनौत की बहुत सी तस्वीरें सामने आई हैं जो कंगना के फैंस को बहुत ही पसंद आ रही है। इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की है। वह पूरी तरह से इंदिरा गांधी के look में दिखने वाली है, कंगना सूती साड़ी और चश्मा लगाए नजर आएंगी। वैसे कंगना की बात करें तो वह हर फिल्म में हर बार अपना शानदार लुक ही देती हैं। इस फिल्म में कंगना का मेकअप भी इस तरह से किया गया है जिससे कंगना हुबहू इंदिरा गांधी ही लग रही हैं।
इस फिल्म के फर्स्ट लुक आउट के जरिए बहुत ही इंटरेस्टिंग बातें पता चली है जिसे देखने के बाद audience बहुत ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी टीजर को अपलोड करते हुए कंगना ने कैप्शनमें लिखा “जिसे सर कहा जाता है वह हाजिर है”। यानी कि कंगना ने इस फिल्म में भारत की सबसे स्ट्रांग महिला कही जाने वाली इंदिरा गांधी का खास रोल को निभाया है।
कंगना का लेडी बॉस अंदाज़ (Kangana Ranaut lady boss style)
इस फिल्म का एक छोटा सा वीडियोसोशल मीडिया पर अभी काफी काफी छाया है। जिसमें कंगना अपने अपने सचिव से अमेरिका के प्रेसिडेंट को एक मैसेज देने को कहती है “अमेरिका के प्रेसिडेंट को बता देना कि मेरे ऑफिस में सभी लोग मुझे मैडम नहीं बल्कि सर कह कर बुलाते हैं।“ कंगना का यह 1 मिनट 21 सेकंड का यह वीडियोफैंस को काफी पसंद आ रहा है, साथ ही काफी सस्पेंस भी बढ़ा रहा है। Emergency movie में भारत में आपातकाल लगने के समय की सारी घटना आपको देखने को मिलेगी।
इमरजेंसी मूवी कास्ट (Emergency movie cast) :
दोस्तों फिल्म की पहचान भले ही उसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से होता है, लेकिन यह भी बात उतनी ही सच है कि किसी भी फिल्म को सुपरहिट बनाने में उसमें अभिनय करने वाले स्टार्स का भी बहुत बड़ा भूमिका होता है।Emergency movie review in Hindi की बात करें तो इसमें मुख्य भूमिका में एक्टर कंगना रनौत दिखाई देने वाली हैं। जैसा कि कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है इसलिए इस फिल्म में उनका लेडी बॉस का अवतार बहुत ही हैरान कर देने वाला है। इसके साथ ही इस मूवी में अन्य स्टारकास्ट भी है जिन्होंने बहुत ही अच्छे से अपनी भूमिका निभाई है।
इमरजेंसी मूवी के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कहानीकार और लेखक (Emergency movie producer, director, story writer and creator) :
आपको बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाली खुद कंगना रनौत ही है। इसके अलावा रेनूपीट्टी और कंगना दोनों मिलकर ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। साथ ही इस लिखने वाले रितेश साह है।Emergency first look teaser trailer outहोने के 1 घंटे के बाद ही उनके पोस्ट पर लगभग 1 लाख से ज्यादा ही like आ चुके थे। इसके अलावा यूट्यूब पर करीब 4,000 से अधिक लोग उनकी इस मूवी के फर्स्ट लुक आउट को देख लिया। आशा है कि यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आने वाली है। वैसे कंगना जिस भी फिल्म में काम करती है, वह हर बार एक अलग ही अंदाज में नजर आती है।
इमरजेंसी मूवी रिलीज तारीख (Emergency movie release date)
दोस्तों वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसका फर्स्ट लुक आउट अभी कुछ दिनों पहले हुई हुआ है। ऐसे में पता चला है कि इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा, दरअसल कंगना ने एक पोस्टर के जरिए Emergency movie release date की खबर दी थी, की यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी यानी कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर लगभग 1 साल के बाद आएगी।
कंगना की पिछली फिल्म ‘धाकड़’ के फ्लॉप होने के बाद कंगना ने अपना यह दमदार लुक सबके सामने रखा है। कंगना का यह अंदाज इस फिल्म को सुपरहिट बना सकता है। कंगना और उनके फैंस को इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें हैं।
Emergency full movie on OTT Platform:
बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 जून 2023 में दिखाया जाएगा, लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आप घर बैठे अपने फोन पर Emergency full movie online hotstarके माध्यम से इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा OTT के platform – Amazon prime, Disney+hotstarऔर Netflix से online subscription लेकर भी इस फिल्म को आसानी से कहीं भी देख सकते हैं। Emergency movie release date on Disney+hotstar 25 June 2023 .
Emergency full movie download Mp4 Moviz :
Mp4 Movizकी वेबसाइट से किसी भी छोटी बड़ी फिल्म को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। Mp4 Moviz original website से आप Emergency full movie download भी कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इंटरनेट पर Mp4 Movizकी बहुत सी नकली वेबसाइट भी मौजूद है इसलिए आप original website को खोज कर ही इस मूवी को डाउनलोड करें।
Mp4 Moviz से किसी भी मूवी को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ Steps फॉलो करने पड़ेंगे, जिसके बाद आप बहोत ही आसानी से कोई भी मूवीडाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1 : Mp4 Moviz की ओरिजिनल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आप Emergency movie को सर्च करें, और जब यह मूवी आपके सामने आ जाएगी।
Step 2 :इसके बाद इस फिल्म को डाउनलोड करने की क्वालिटी को सेलेक्ट करें, यहां आपको कई format 360 p, 480 p, 720p और 1080p की फिल्म डाउनलोड करने की क्वालिटी मिल जाएगी। आप इसे सिलेक्ट करने के बाद नीचे movie download link सामने आएगा।
Step 3 :जैसे ही आप movie download link पर क्लिक करेंगे, उसी समय movie downloading शुरू हो जाएगा। इस प्रकार आप इस मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। आपके पास PC हो या Mobile दोनों में से किसी में भी download link के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपकी मूवीडाउनलोड हो जाएगी।
निष्कर्ष (Conclusion) :
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको Emergency movie review in Hindiसे जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होंगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके फ्रेंड्स भी इस मूवी के बारे में जान सकें। ऐसे ही फिल्मों के रिव्यूज पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और कमेंटबॉक्स में अपनी राय जरूर दें।