₹1000 से कम के टॉप 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल ( ईवी ) स्टॉक/शेयर प्राइस |1000 Rs se kam ke electric vehicles stocks in India
दोस्तों आज हम बात करने वाले है स्टॉक मार्किट के बारे में। और वो भी इलेक्ट्रिक वेहिकल जो की आने वाले भविष्य है भारत का और पूरी दुनिया का हर निवेशक चाहता है की वो जहा भी निवेश करे उसे मुनाफा मिले तो आज हम आपको 1000 Rs से कम वाले इलेक्ट्रिक वेहिकल स्टॉक्स के बारे में बताएँगे|जी हां इस पोस्यट में आज हम बात करने वाले है 1000 रुपए से कम वाले इलेक्ट्रिक वाहन के स्टॉक्स की जो नवीन क्षेत्र है जिसमें निवेशक लगातार निवेश कर रहे हैं आप भी इस क्षेत्र में अपना भविष्य आजमा सकते हैं और संभावना है कि आपका भविष्य अच्छा होगा।
Ev stocks list | Average Price in 2022 |
Tata Motors | ₹413 |
Mahindra And Mahindra | 1240.60 रुपए |
Maruti Suzuki India Limited | 8783₹ |
Tata ELXIT | 8538₹ |
Tata chemicals Limited | 1178₹ |
Tata Power Company Limited | 222₹ |
Power Grid Cooperation Of India Limited | 209₹ |
NTPC | 164₹ |
Greaves Cotton | 154.40₹ |
भारत के 10 श्रेष्ठ EV Stocks | Best Ev Stocks For Long-Term
1.Tata Motors
भारत में सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माता टाटा मोटर्स इस लिस्ट में सबसे आगे है टाटा एक भरोशे लायक और विश्वसनीय कॉम्पनी है जिसमे आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है। टाटा मोटर्स कार बस ट्रक तथा कमर्सिअल वेहिकल का निर्माण करता है , हल ही में टाटा मोटर्स ने टाटा टिआगो देश की सबसे शास्ति इलेक्ट्रिक वेहिकल लांच की है जिसके कारन उसके शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है। टाटा का शेयर ४१३ रुपए है जब ये लेख लिखा जा रहा है
2.महिंद्रा एंड महिंद्रा | Mahindra And महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भी अपने क्षेत्र में महारत हासिल किये हुए है और भारत के एक बड़े मार्किट को कैप्चर किये हुए है महिंद्रा कार यात्री वाहन कमर्सिअल वाहन और कृषि में भी अपना परचम लहराए हुए है। यह कंपनी भी लोगो में काफी लोकप्रिय है और इनके मालिक आनंद महिंदा भी हमेशा अपने सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है जिसके रहते भी इस कम्पनी के शेयर में उछाल आ रहा है। इसके शेयर के प्राइस 1240 रुपए है
3.मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड | Maruti Suzuki India Limited
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत में सबसे सस्ती और लोकप्रिय कार उपलब्ध करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है। मारुती ने फ़िलहाल इलेक्ट्रिक क्षेत्र में कदम नहीं रखा। लेकिन बाजार में यह खबर आती रहती है की कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक क्षेत्र में कदम रखने वाली है देखते है कबतक कंपनी ऑक्सीअल इसका अण्णोस्मेंट करती है और यह कंपनी बजट में ही अपनी इलेक्ट्रिक कर ला सकती है ऐसे कयास लगाए जा रहे है वर्तमान में इस कम्पनी के शेयर 8783 Rs प्राइस है
4.हीरो मोटोकॉर्प | Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प ने हल ही में अपने दो वेरिएंट में स्कूटर लॉच किये है दोपहिया सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प बहुत लोकप्रिय और प्रतिष्ठित कंपनी है यह कंपनी लोगो की पसंद का काफी ध्यान राखी है और अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखना और उनका धयान रखने में भी यह कंपनी पीछे नहीं है इस कम्पनी का शेयर 2622 Rs प्राइस है आने वाले समय में कंपनी दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में भी महारत हासिल करेगी ऐसी सम्भावना है
5.Tata ELXIT
यह कम्पनी एक सॉफ्टवेयर कम्पनी है जो की टाटा मोटर्स के वाहनों में तकनिकी का उपयोग किया जाता है । इस कम्पनी ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है जिसे इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक द्वारा उपयोग किया जा सकता है। भविष्य में और कम्पनीयो को भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकती ह। इस कंपनी का वर्तमान शेयर प्राइस 8,538 रुपए है
6.Tata केमिकल्स लिमिटेड | Tata chemicals Limited
इसका लख्य कच्चे मॉल की उपलब्ध्ता करवाना है वो पुरइनि बैटरी को रीसायकल करके किया जा सकता है। इस कंपनी का शेयर वर्तमान में प्राइस 1178 Rs है जो पिछले महीने से लगातार बढ़ रहा है
7.टाटा पावर कंपनी लिमिटेड | Tata Power Company Limited
यह कंपनी बिजली उत्पादन के रूप में कार्य करती है एज कंपनी घरेलु और व्यावसायिक बिजली प्रदान करती है। वर्तमान में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की उपयोगकर्ता जिस प्रकार से बढ़ रहे है इस कम्पनी ने अपने चार्जिंग स्टेशन लगाएगी जिस वजह से इस कंपनी ने टाटा मोटर्स से सहजेदारी भी की है। यह कम्पनी ग्राहकों पेट्रोल पंप माल पार्किंग जैसी जगहों पर अपने चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। जिस से इलेक्ट्रिक वेहिकल मालिकों और ग्राहकों को आसानी से चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में इस कंपनी के शेयर की प्राइस २२२ रुपए है
8.पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड | Power Grid Cooperation Of India Limited
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यह कम्पनी विधुत के क्षेत्र में कार्य करती है साथ साथ दूरसंचार के क्षेत्र में भी बिजली प्रदान करती है। इस कम्पनी ने चार्जिंग स्टेशन के क्षेत्र में कदम रखा है। भविष्य में इस कंपनी का लक्ष्य है की ज्यादा से ज्यादा लेक्टिक वेहिकल के चार्जिंग स्टेशन लगाने की सम्भावना है ,इस कम्पनी के शेयर प्राइस 209 रुपए है
9.राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड(NTPC)
राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड(NTPC) इस कम्पनी ने सोर ऊर्जा के क्षेत्र में काम शुरू किया है और यह कम्पनी विद्युत् के क्षेत्र में प्रशिद्ध है यह भारत सरकार के अधीन कार्य करती है। यह कंपनी भी इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग की समस्या को सुलझाएगी इसके चार्जिंग स्टेशन सोर ऊर्जा पर आधारित होंगे इसके शेयर प्राइस १६४ रुपए है
10.ग्रीव्स कॉटन | Greaves Cotton
ग्रीव्स कॉटन इस कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में हल ही में कदम रखा है इस कम्पनी ने हाल ही में एक दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी का अधिग्रहण किया है। जिस कंपनी का नाम एम्पियर स्कूटर बनाती है। एम्पियर एक बहुत ही लोकप्रिय दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और भविष्य में बहुत से नए स्कूटर वेरिएंट लॉच करेगी ऐसी सम्भावना की जा रही है। इस कंपनी का शेयर प्राइस 154 रुपए है
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और इस लेख में जो शेयर प्राइस दिया गया है वह अट्रिकल लिखते समय का है और आप अगर निवेश करना चाहते है तो अपनी सूझबूझ से करे हमारा काम सिर्फ आपको जानकारी देना है हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने का आप पर दबाव नहीं डालते है धन्यवाद
Read More – Hero MotoCorp Vida Electric First Scooter – Helping Hindi