Shramik Card Paisa Kaise Check Kare

By | January 11, 2023
Shramik Card Paisa Kaise Check Kare

Shramik Card Paisa Kaise Check Kare :-

दोस्तों अगर अगर आपने अपना श्रमिक कार्ड बनवाया है! और आप यह जानना चाहते है! कि आपका श्रमिक कार्ड का पैसा आया है! कि नहीं जैसा कि आप सभी को पता है! श्रमिक कार्ड भारत सरकार के तरफ से बनवाया गया है! सरकार के तरफ से इसके तहत लोगों को बहुत सारे लाभ दिए जा रहे है! साथ ही इसके साथ श्रमिक कार्ड धारकों को कुछ पैसे भी दिए गए है! तो आप भी अगर एक श्रमिक कार्ड धारक है! और आपको श्रमिक कार्ड का पैसा अभी तक मिला है या नहीं! इसकी जाँच करना चाहते है! तो आप सभी को हम आज के पोस्ट में बताने जा रहे है! कि आप किस प्रकार से अपना श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है! इसके लिए आपको कहीं जाने के जरूरत नहीं होगी! आप खुद से Online इसकी जाँच कर सकते है!

Shramik Card Paisa Check :-

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा श्रमिक कार्ड योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 500/- रूपये की दर से 4 महीने के लिए पैसे दिए जाने है! साथ ही इसके तहत श्रमिकों को राज्य सरकार के तरफ से भरण-पोषण भत्ता योजना के तहत मिलने वाला है! कुछ पहले भी इस योजना के तहत श्रमिकों को कुछ पैसे दिए जा चुके है! लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे मजदूर है! जिन्होंने इस पैसे के बाद अपना Shramik Card बनवाया है! तो उन्हें अभी तक इसके तहत लाभ नहीं मिला है! जैसे ही उनके verification की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! तो उन्हें इसके तहत पैसा भेज दिया जाएगा!

  • Mobile App Se Shramik Card Ka Paisa Check Kaise Kare
    सबसेपको इस Link पर क्लिक करना होगा! आप इस लिंक पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है!
  • उसके बाद आपको Create Account को Select करके अपना Account बनाना है!
  • उसके बाद Mobile Number से Verify करके कुछ नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करके Register को Select करके आगे बढ़ना है!
  • अब आपको Login Id और Password मिल जाएगा! उसके बाद आपको Search Box में PFMS सर्च करना है! जिसके बाद आपके सामने New Page खुलकर आ जाएगा!
  • इसमें आपको Know Your Payment को Select करना है!
  • और उसमे बैंक से संबंधित सभी जानकारी भरना है! जिससे आप अपना श्रमिक कार्ड का पैसा बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे! पहले आपको Mobile के प्ले स्टोर से Umang App Download करना होगा!
  • अगर आप सीधे इस App को Download करना चाहते है!
Shramik Card Ka Paisa Kaise Check Kare 
  • अगर आप श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना चाहते है! तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
    Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आपके सामने आ जाएगा!
  • इसके Home Page पर आपको Know Your Payment का Option दिखाई देगा! जिसे आपको Select करना होगा!
  • उसके बाद आपके सामने New Page खुलकर आपके सामने आ जाएगा! जिसमे आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी!
  • उसे भरकर Send OTP On Registered Mobile Number को Select करें!
  • उसके बाद आपके Mobile पर आए OTP के माध्यम से Verify करके अपना Bank Account Check कर सकते है!
  • इसमें आप अपने Shramik Card का पैसा आसानी से चेक कर सकते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *