IND-W vs UAE-W T20 LIVE SCORE | भारतीय महिला टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, यूएई को 104 रन से हराया

By | October 4, 2022
IND-W vs UAE-W T20 LIVE SCORE

IND-W vs UAE-W T20 LIVE SCORE

IND-W vs UAE-W T20 LIVE SCORE

आज हम बात करेंगे नारी शक्ति की जैसा की आप सभी जानते है, अभी भारत और देश विदेश में नबरात्रि के पवन पर्व की धूम है और इसी बिच भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( indian Women Cricket team )ने जीत के हैट्रिक लगाकर नवरात्री के साथ साथ भारत का भी नाम देश और विदेश में रोशन किया है तो आईये जानते है IND-W vs UAE-W T20 का आखो देखा हाल

भारतीय महिला टीम ने स्मृति मधाना की कपतानी में टास जित कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 20 ओवर में 5 विकेट गवाकर 178 रण बनाये,

जवाब में जब UAE की टीम सिर्फ 74 रण ही बना पायी और भारत महिला टीम मैच में जीत हासिल की

विस्तार

महिला एशिया कप में भारत का मैच ुए से ४ तारीख को हुआ है , जो की बांग्लादेश के सिलहट में हुआ। भारतीय महिला टीम की मौजूदा कप्तान स्मृति ने टॉस जित कर पहले बल्ले बजी करने का तय किया और उनका ये फैसला सही रहा जिसमे भारत को जीत भी हासिल हुई, जिसमे भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर 178 राण बनाये जीमोना 75 और दीप्ती 64 रन की शानदार पारी खेली जवाब में UAE की टीम 20 ओवर में मात्र 74रन ही बना स्की

भारतीय महिला टीम की ख़राब शुरुवात

भारत ने मैच में बेटिंग जैसे ही शुरू की पहले ही ओवर में ऋचा का विकेट गिर गया , ऋचा का विकेट छाया ने लिया और ऋचा अपना खता भी नहीं खोल पायी उसके बाद भारत का दूसरा विकेट चौथे ओवर में गिरा वह सिर्फ 12 गेंद खेलकर 10 रन ही बना सकी , तीसरा विकेट हेमलता का गिरा वह भी कुछ खास नहीं कर पायी वह सिर्फ १ रन ही बना सकी

दीप्ती और जेमिना की शानदार पारी

मात्र 19 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद भारत की पारी को दीप्ती और जेमिना ने संभला। चौथे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 129 रन की सहजधारी की जिस से भारत की टीम अच्छा स्कोर कर पायी दीप्ती ने 49 गेंद खेलकर और जेमिना ने 45 गेंद खेलकर 129 रन बनाये|

UAE का की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

दूसरी पारी में भारत का सामना करने ूर्ति ुए की टीम ख़राब शुरुवात की सिर्फ ५ रन पर ३ विकेट गवा चुकी थी तीर्थ सतीश एक रन, ईशा रोहित ओजा चार रन और नताशआ चेरिएथ खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। इसके बाद इसके बाद कविशा और ख़ुशी ने पारी को संभाला और ५८ की साझेदारी की ख़ुशी २९ रन और कविशा ३० रन और छाया ६ रन ही बना सकी भारत की तरफ से राजेस्वर ने २ विकेट और हेमलता ने १ विकेट लिया|

हरमनप्रीत की जगह स्मृति को कप्तान की कमान

हरमन प्रीत आज का मैच नहीं खेल पायी जिसकी वजह से कप्तान की कमान स्मृति को सोपि गयी। भारत ने 3 मैच में लगातार जीत हासिल कर के ये बता दिया की भारतीय महिला टीम किसी से काम नहीं पहला मैथ श्रीलंका और दूसरा मैच मलेसिया को हराया था

दोनों टीमों की प्लेइंग-11


भारत: 
सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, जेमिमा रोड्रिग्ज, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

यूएई: थीर्थ सतीश (विकेटकीपर), ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोडागे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल (कप्तान), खुशी शर्मा, प्रियांजलि जैन, समायरा धरणीधरका, वैष्णव महेश, माहिका गौर, सुरक्षा कोट्टे।

दोस्तों आपको यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो पोस्ट को शेयर करे अपने दोस्तों के साथ

Read More

द्रौपदी मुर्मू की जीवनी biography of draupadi murmu in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *