E Shram ई-श्रम कार्ड 1000 रुपया

By | January 29, 2023
E Shram ई-श्रम कार्ड 1000 रुपया, ऐसे देखे मिला

E Shram ई-श्रम कार्ड 1000 रुपया, ऐसे देखे मिला 2023:- :

e shram card registration  के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों को प्रतिमाह ₹1000 का आर्थिक लाभ दिया जाएगा , इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तरों पर कार्य कर रही है और सरकार के तरफ से इस योजना के अंतर्गत भत्ते की राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है । श्रम विभाग के अनुसार 90% तक मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है और बाकी बचे लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण E Shram Card 2023 के अंतर्गत करवा ले ।

श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार E Shram Card 2023 के अंतर्गत जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2021 से पहले अपना पंजीकरण ई शर्म कार्ड के अंतर्गत करवा लिया है उन्हें आर्थिक सहायता मिलना शुरू हो चुकी है । यह पैसा श्रमिकों को कोरोनावायरस को देखते हुए और बेरोजगारी के आलम को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है यह पैसा प्राप्त कर श्रमिक अपना भरण-पोषण कोरोना महामारी और लॉकडाउन की स्थिति में कर पाएंगे ।

E Shram Card 2023 पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा ₹2000 

मार्च तक श्रमिकों को ₹2000 की राशि मिलेगी , E-Shram Yojana का फायदा श्रमिकों को दिसंबर से मार्च तक यानी कुल 4 महीने में ₹2000 भरण-पोषण भत्ता के नाम पर देने का है । यह पैसा हर एक माह किसानों को एवं श्रमिकों को ₹500 के रूप में मिलेगा जिसकी दो किस्त ₹1000 लगभग 1.5 करो और श्रमिकों के खाते में भेज दी गई है , और बाकी बचे श्रमिकों को यह पैसा जल्द ही मिलने की उम्मीद है । बाकी अगर देखा जाए तो E-Shram Card बनवाने के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से यूपी सरकार भरण-पोषण भत्ता देकर पहला फायदा दिखा चुकी है और ऐसा ही बिहार सरकार के द्वारा भी कोरोनावायरस को देखकर भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है जो कि केवल इस श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को ही मिल रहा है ।

E Shram Card 2023 Payment Check Process 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपको E Shram Yojana के अंतर्गत किस्त की राशि मिली है या नहीं तो ऐसा आप आसानी से जान सकते हैं ।

1. UPI के माध्यम से :- यदि आप अपने फोन में यूपीआई यूज करते हैं तो आप यूपीआई के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं , यदि आपके बैंक में पैसा आ गया है तो आपको अकाउंट बैलेंस में बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी ।
2. Bank App Or Net Banking :- यदि आप अपने बैंक के माध्यम से दिए गए नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो इसके जरिए भी आप अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
3. SMS Banking :- यदि आपके बैंक में आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत है और उस पर एसएमएस बैंकिंग की सुविधा मौजूद है तो आप अपने बैंक के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर भी बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
4. PFMS Portal :- पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से भी आप पैसे भेजे गए हैं या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , PFMS Portal के माध्यम से डीबीटी के अंतर्गत किए गए हर एक ट्रांजैक्शन की जानकारी मौजूद होती है जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं , PFMS Portal Balance Check  करने की प्रक्रिया यहां क्लिक कर जानें ।

किसको मिलेगा ₹2000 का भरण-पोषण भत्ता

अगर हम ₹2000 भत्ता की बात करें तो यह पैसा राज्य सरकार के द्वारा E Shram Bhatta 2023 के अंतर्गत दिया जा रहा है और यह पैसा केवल ऐसे ही श्रमिकों को मिल रहा है जिनका इस रम पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है और जिन्हें ई श्रम कार्ड प्राप्त हो चुकी है । यदि आपने अपना पंजीकरण 31 दिसंबर 2021 से पहले करवा लिया था तो आपको पहली किस्त ₹1000 की मिल जाएगी , यदि आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो यथाशीघ्र आप अपना पंजीकरण श्रम पोर्टल पर करा सकते हैं ।

Also Read :- mAadhaar Official App for Updates Aadhar Details from Home @tathya.uidai.gov.in

Eshram Card 2023 पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें :- E-Shram Card बनवाने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं ऑनलाइन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण खुद से कर सकते हैं अन्यथा आप अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑफलाइन के माध्यम से भी अपना ही श्रम कार्ड बनवा सकते हैं । साथ ही बहुत सारे कॉमन सर्विस सेंटर संचालक कैंप लगाकर भी Eshram Card 2023 बना रहे हैं तो आप उस के माध्यम से भी अपना ही Eshram Card 2023 बनवा सकते हैं ।

महत्वपूर्ण लिंक :- 

How To Register E -Shram Portal:-

  • Register Online Through official website

register.eshram.gov.in 

• Official website:- Click Here 

• Registration & Login Online: Click Here

  • • ई-श्रम पोर्टल गुजरात 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
    नाम
  • व्यवसाय
  • पते का सबूत
  • पारिवारिक विवरण
  • शैक्षिक योग्यता
  • कौशल विवरण
  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर [आधार कार्ड से जुड़ा]
  • बैंक पासबुक
  • बिजली का बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *