![Olx par car kaise sell kare](https://helpinghindi.com/wp-content/uploads/2022/11/उत्तर-प्रदेश-में-इलेक्ट्रिक-व्हीकल-की-सब्सिडी-कैसे-ले-Subsidy-on-Electric-vehicle-in-up-2.png)
Olx Par Car Kaise Sell Kare | How to Sell Car On Olx | ओएलएक्स पर कार कैसे बेचे
दोस्तों आज हम बात करेंगे पुरानी कार को कैसे सेल करे इस विषय में , दोस्तों आज से १० या १५ वर्ष पहले कार खरीदना एक सपना होता था , अगर कोई व्यक्ति अपने घर कार खरीद के ले आता था तो ऐसा महसूस होता था जैसे यह व्यक्ति बहुत पैसे वाला और बड़ा आदमी है , लेकिन आजकल हर घर पर एक कार तो होती है , जिस प्रकसर से देश में नै गाड़ियों की बिक्री हो रही है उस से ज्यादा पुरानी गाड़िया भी बिक रही है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिस से आप अपनी पुरानी गाड़ी की अछि कीमत प् सकते है
अपनी पुरानी कार की कीमत कैसे जाने
दोस्तों मार्किट में बहुत सी वेबसाइट और एप्लीकेशन है जिस से आप अपनी पुरानी गाड़ी की कीमत का पता लगा सकते है उसके लिए आपको अपनी दागी की साड़ी जानकारी उस एप्लीकेशन या वेबसाइट में देनी होगी फिर आपकी गाड़ी की एक अंदाजित कीमत आपको पता लग जाएगी
ऑनलाइन विज्ञापन दे
दोस्तों आप अपनी पुरानी गाड़ी बेचने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन जो की आपके मोबाइल फ़ोन में उपयोग कर के अपनी पुरानी गाड़ी सेल्ल कर सकते है में आपको उन एप्लीकेशन के नाम की एक लिस्ट निचे लिख देता हु आप उसमे से किसी का भी प्रयोग कर के अपनी कार का ऑनलाइन विज्ञापन दे सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त इसके लिए आपको कोई खर्च करने की जरुरत नहीं होगी
- OLX
- Quiker
- Cardekho
- Carwale
- Cartrade
- Car24
यह सभी मुख्य और प्रतिष्ठित कंपनी है जो अपनी पुरानी गाड़ी का विज्ञापन अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन में लगा देंगे और आपकी पुरानी गाड़ी अचे दामों में सेल्ल हो जाएगी है आपको इसमें अछि फोटो डालना होगी
गाड़ी गरेज या मकैनिक को दिखाए
गाड़ी अगर अछि कंडीशन में है तो जल्द ही बिक जाएगी उसके लिए आपको अपने किसी अच्छे से मकैनिक को गाड़ी दिखा दे और जो भी कमिया गाड़ी में उसे ठीक करवा ले और गाड़ी को बहार से भी अछि तरह से साफ़ रखे इस से आपकी गाड़ी जल्द से जल्द बिक जाएगी
डॉक्युमेंट तैयार रखे
अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी बेचना चाहते है तो आपको अपनी गाड़ी के सारे डॉक्यूमेंट जैसे की अगर आपने गाड़ी लोन से ली है तो उसका एनओसी सर्टिफिकेट जरुरी होना चाहिए और गाड़ी का आरसी बुक विमा पालिसी ये सारे मुख्य डॉक्यूमेंट अपने पास हो ताकि गाड़ी का नाम ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत न हो
ऐसे करे डील
एक बार आप अगर आपका विज्ञापन ऑनलाइन लाइव हो गया तो आपके पास गाड़ी के लिए मैसेज और कॉल आना शुरू हो जायेगा आप खरीददार से बात करके पता लगा सकते है की खरीददार कितना इच्छुक है गाड़ी लेने के लिए फिर आप उन से मिलकर भी गाड़ी का प्राइस फिक्स कर सकते है और जो भी डील आपके हिसाब से हो वहा आप गाड़ी बेच सकते है
दोस्तों आपको ये जानकारी किसी लगी जरूर बताइयेगा कमेंट कर के