Post Office Scheme in Hindi 2022 | बैंक FD नहीं पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम मेंं करें निवेश, जल्द ही डबल हो जाता है पैसा, जानें पूरा प्लान
Post Office Scheme in Hindi 2022 दोस्तों आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बहुत अच्छी स्कीम के बारे में बात करेंगे आजकल लोग बेहतर रिटर्न पाने के लिए बैंक में अपना कीमती पैसा एफ डी फिक्स डिपाजिट में जमा करते है ताकि उन्हें बेहतर रिटर्न मिले लेकिन में आपको एक बात कह दू की अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में एफ डी से जयदा रिटर्न मिलता है और कुछ ही वर्षो में आपका पैसा डबल हो सकता है और पोस्ट ऑफिस में जो पैसा आपने निवेश किया होता है वह बिलकुल ही सुरक्षित रहता है
यह स्कीम एक सरकारी स्कीम है जो आपको अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस से मिल सकती है या आप इसका लाभ ले सकते है , इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र है , सी स्कीम की अवधि १२४ महीने है जिसमे यह आपका निवेश का पैसा डबल कर देती है ,यह स्कीम बिलकुल सुरक्षित स्कीम है क्योकि यह स्कीम बाज़ार से लिंक्ड नहीं है , इसमें आप १००० से लेकर आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक (Post Office payment bank) में अकाउंट खुलवाना पड़ेगा
Kishan vikash patra Scheme इस स्कीम में कितना ब्याज मिलता है
अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है तो उसे ६,९ का सालाना ब्याज मिलता है , जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है इस स्कीम में निवेश की लॉक इन अवधि राखी गयी है
FD पर कितना मिलता है ब्याज?
अगर कोई व्यक्ति किसी बैंक में फिक्स डिपाजिट करता है तो उसे अलग अलग बैंक में अलग अलग ब्याज मिलता है , एक्सिस बैंक 5.60 फीसद, HDFC बैंक 5.40 प्रतिशत, ICICI बैंक 5.40 प्रतिशत, इंडियन बैंक 5.25 प्रतिशत, SBI 5.20 और पंजाब नेंशनल बैंक 5.10 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट दे रहा है।
Kishan vikash patra Scheme में निवेश अनलिमिटेड
इस स्कीम की खास बात यह है की इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र १८ वर्ष से अधिक हो वो निवेश कर सकता है और यह निवेश की रकम काम से काम १००० रुपए से और जितना चाहे उतना निवेश कर सकता है
Kishan vikash patra Scheme स्कीम की खासियत
यह स्कीम किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है
तो दोस्तों आपको यह जानकारी किसी लगी आप अपने सुझाव कमेंट भी कर सकते है